Torture,सैलाब का सितम,पिता ने खो दिये पत्नी बच्चे

Torture of flood, father
lost his wife and children

ऋषिकेश लक्षमण झूला,14 अगस्त को लापता लोगों की तलाश में SDRF का विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता मैदान पर

 

Torture,ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के पास 14 अगस्त को एक कार बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई थी, जिसमें 4 लोग सवार थे।

डाॅग स्क्वायड मौके पर
डाग स्क्वायड मौके पर
डाॅग स्क्वायड मौके पर मौजूद
डाॅग स्क्वायड मौके पर मौजूद

कार सवार एक व्यक्ति तो बमुश्किल बाहर निकल आया परन्तु उसकी पत्नी व दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे।

सूचना पर 14अगस्त से ही SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार गहन सर्च की जा रही है, जिसमें सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव बरामद किया गया था, Torture

Torture,लेकिन आज 17 अगस्त 2023 तक लापता महिला और एक बच्चे का कोई पता न चलने के कारण, एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा, के निर्देशानुसार घटना में लापता एक महिला व बच्चे की प्रभावी सर्चिंग के लिए वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से सर्चिंग कार्यों में विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता(श्वान दल)को घटनास्थल पर भेजा गया है जिनके द्वारा आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है।

14अगस्त को लक्षमण झूला निवासी गोपाल शर्मा, 42 वर्ष अपने परिवार पत्नी

रीना शर्मा, 38 वर्ष, बेटी तेजस्विनी, 13 वर्ष,बेटा शुभम, 10 वर्ष कार से बापू ग्राम, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला की ओर जा रहे थे।

तभी भारी बारिश से उफान पर आये बरसाती नाले की चपेट में आने से पूरा परिवार कार समेत बह गया।
गोपाल शर्मा तो किसी तरह सैलाब से बाहर निकल आया लेकिन परिवार को नहीं बचा सका।

SDRF को सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव ,14अगस्त को ही बरामद हो गया था, लेकिन गोपाल की पत्नी रीना और बेटे शुभम का कोई पता नहीं चल सका है जिनकी खोज के लिए आज कैनाइन दस्ता(डाॅग स्क्वायड) मौके पर बुलाया गया है,खोज जारी है,Torture

2 thought on “Torture, सैलाब का सितम,पिता ने खो दिये पत्नी बच्चे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *