Liquor smuggling, सब्जी की आड़ में शराब तस्करी, 100 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी।
Liquor smuggling, under the guise of vegetables, 100 boxes of foreign liquor seized.
छोटा हाथी के अंदर सब्जियों के बीच, मिली 9 लाख की शराब
अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ हरियाणा का तस्कर दबोचा
Liquor smuggling, एसपी देहात ने आज बुधवार को एक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोक सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाते हुए लगातार चेकिंग/छापेमारी अभियान चला कर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।
इसी क्रम में झबरेडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से अभियुक्त राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड में अवैध शराब तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब दबोचा गया,Liquor smuggling,
गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सागा थाना राउडी जिला करनाल हरियाणा सेअंग्रेजी शराब RED DOT की 100 पेटी (कुल 4800 पव्वे), कीमत 8,98,560 रूपये बरामद किए,Liquor smuggling,
सचल दस्ता टीम में
विवेक कुमार-क्षेत्राधिकारी मंगलौर , अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा, उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता,उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर, हे०का० रामवीर सिंह, कानि० रणवीर सिंह,कानि० सुरेन्द्र चौहान,कानि० मुकेश चौहान,
Liquor smuggling,