List of people killed in the bus accident, रुद्रप्रयाग घोलतीर के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों की सूची जारी 2 मृतक,8 गम्भीर घायल,10 लापता।
List of people killed in the bus accident, near Rudraprayag Gholthir released: 2 dead, 8 seriously injured, 10 missing.
गम्भीर घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया।
SDRF, जिला पुलिस व अन्य एजेंसियों का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी
List of people killed in the bus accident, आज प्रातः जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास घटी दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अब तक 2 शव बरामद कर लिये गये हैं, मृतकों में 1. विशाल सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश – उम्र 42 वर्ष
2. ड्रिमी, निवासी सिलिकॉन पैलेस, सूरत, गुजरात – उम्र 17 के शव बरामद कर लिए गए हैं।
दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 20 यात्री सवार थे, जिनमें 8 लोग घायल अवस्था में रेस्क्यू किए गए हैं। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर होने के कारण AIIMS ऋषिकेश को एयरलिफ्ट किया गया है।
दुर्घटना में घायल जिन लोगों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया उनमें,1. दीपिका सोनी, निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान – उम्र 42 वर्ष
2. हेमलता सोनी, निवासी प्रताप चौक, गोगुंडा, राजस्थान – उम्र 45 वर्ष
3. ईश्वर सोनी, निवासी सिलिकॉन पैलेस, सूरत, गुजरात – उम्र 46 वर्ष
4. अमिता सोनी, निवासी मीरा रोड, महाराष्ट्र – उम्र 49 वर्ष
5. भावना सोनी, निवासी सूरत, गुजरात – उम्र 43 वर्ष
6. भव्य सोनी, निवासी सूरत, गुजरात – उम्र 7 वर्ष
7. पार्थ सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश – उम्र 10 वर्ष
8. सुमित कुमार (बस चालक), निवासी बैरागी कैंप, हरिद्वार – उम्र 23 वर्ष शामिल हैं ।
जबकि 10 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं जिनकी खोज में SDRF, जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, राजस्व विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियों की टीमें सघन सर्च ऑपरेशन चलाये हुए हैं, लापता लोगों में 1. रवि भवसार, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान – उम्र 28 वर्ष
2. मौली सोनी, निवासी पूना कुंभरिया रोड, सूरत, गुजरात – उम्र 19 वर्ष
3. ललित कुमार सोनी, निवासी गोगुंडा, राजस्थान – उम्र 48 वर्ष
4. गौरी सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश – उम्र 41 वर्ष
5. संजय सोनी, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान – उम्र 55 वर्ष
6. मयूरी, निवासी सूरत, गुजरात – उम्र 24 वर्ष
7. चेतना सोनी, निवासी उदयपुर, राजस्थान – उम्र 52 वर्ष
8. चेष्ठा, निवासी सिलिकॉन पैलेस, सूरत, गुजरात – उम्र 12 वर्ष
9. कट्टा रंजना अशोक, निवासी मीरा रोड, महाराष्ट्र – उम्र 54 वर्ष
10. सुशीला सोनी, निवासी उदयपुर, राजस्थान – उम्र 77 वर्ष का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
एसडीआरएफ के अनुसार स्थानीय नागरिकों ने भी रेस्क्यू कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया, 31 सीटर UK 08 PA 7444, अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर कर अलकनंदा नदी में जा समाई, बस सवेरे तड़के रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी, बस के घायल ड्राइवर सुमित कुमार जो हरिद्वार कनखल बैरागी कैम्प का रहने वाला है ने कुछ पत्रकारों से बातचीत में घटना का कारण सामने से आते किसी एम्बुलेंस नुमा वाहन से टकराना बताया है लेकिन अभी इन तथ्यों पर जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय नदी में समाने से पहले कुछ यात्री बस से छिटककर बाहर गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीमों द्वारा तत्परता से खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया एवं प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया।
रेस्क्यू अभियान नदी के तेज बहाव, विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं गहराई के कारण कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण बना हुआ है तथा SDRF, NDRF, जिला पुलिस, फायर सर्विस व अन्य एजेंसियों की संयुक्त टीम घटनास्थल पर लगातार सर्चिंग कर रही है। घटना को लेकर पूरे प्रदेश में दुख का माहौल है, स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए बताये जा रहे हैं।