Lok Sabha elections, लोकसभा चुनावों के पहले चरण का प्रचार थमा,आदेश के पालन के विरुद्ध चलने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी

Lok Sabha elections, Campaigning for the first phase of Lok Sabha elections has ended, strict action will be taken against those who violate the orders – District Election Officer

जनपद में 142 थर्ड जेंडर और 24722 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

18 अप्रैल को मतदान पार्टीयां होगी अपने गंतव्य को रवाना, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी।

जनपद के अंतर्जनपदीय बार्डर आज से सील, शराब की दुकानों की सीसीटीवी से निगरानी

जनपद के 336 पोलिंग बूथ संवेदनशील चिन्हित ,वैब कास्टिंग से होगी निगरानी।

जनपद में बनाये गये 11 महिला बूथ और 11 दिव्यांग मतदेय स्थल

जनपद में कुल 4,000 पुलिसकर्मी तैनात,13 कम्पनी सीआईएसएफ़ और 4 कम्पनी पीएसी तैनात की गई – एसएसपी

Lok Sabha elections, आज लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार थम गया, आज हरिद्वार के जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने रोशनाबाद जिलामुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा आज शाम पांच बजे मतदान से 48 घंटे पहले हर तरह का चुनाव प्रचार बंद कर दिया जायेगा है और जो भी पार्टी अथवा प्रत्याशी इस आदेश के पालन के विरुद्ध किसी भी तरह का चुनाव प्रचार करते हुए पाया जायेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Lok Sabha elections, लोकसभा चुनावों के पहले चरण का प्रचार थमा,आदेश के पालन के विरुद्ध चलने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - जिला निर्वाचन अधिकारी
Lok Sabha elections, लोकसभा चुनावों के पहले चरण का प्रचार थमा,आदेश के पालन के विरुद्ध चलने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी

Lok Sabha elections,जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल ने कहा जनपद में कुल 14,70,848 ( चौदह लाख सत्तर। हजार आठ सौ अड़तालीस)मतदाता हैं जिनमें सात लाख छिहत्तर हजार,नौ सौ सतहत्तर पुरुष मतदाता हैं और 6 लाख, 93 हजार स
729 महिला मतदाता हैं इसके अलावा 142 ट्रांसजेंडर्स मतदाता हैं।

जनपद में चौबीस हजार सात सौ बाईस मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 19 अप्रैल को को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जनपद के कुल 861 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत 1714 मतदेय स्थल है जिनमें केवल महिला मतदाताओं के लिए अलग से 11 महिला मतदाता बूथ भी निर्वाचन क्षेत्र वार प्रति एक स्थापित किए गए हैं, और प्रति निर्वाचन क्षेत्र एक एक की औसत से 11 दिव्यांग मतदेय स्थल भी बनाये गये हैं।
दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल पर लाने और वापिस ले जाने के लिए एक हजार छः सौ इक्यानवे स्वयं सेवकों की नियुक्ति भी की गई है।

मतदान दिवस पर मतदान की सूचना प्रति दो घंटे के अंतराल पर पीठासीन अधिकारियों के फोन में PDMS mobile app download कर दिया गया है।
इसके अलावा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल ने कहा इस जनपद की समस्त 11-विधान सभा निर्वाचन खण्ड़ों के समस्त 1714 मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न करने के लिए मतदान पार्टिया दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को केन्द्रीय विद्यालय सैक्टर-4 हरिद्वार से सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगीLok Sabha elections

तद्नुसार जनपद में अधिकतर विद्यालय मतदेय स्थलों के रूप में स्थापित है तथा स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले वाहनों को भी निर्वाचन कार्य हेतु अधिकृत किया गया है।

*अतः दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर पहुंचने एवं दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को मतदान दिवस होने पर जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, उच्च शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य ऐसे संस्थान जिसमें मतदेय स्थल स्थापित है में दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को शिक्षण संस्थाओं में अध्यनर्र्त छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है तथा अन्य अध्यापक / कर्मचारी दिनांक 18.04.2024 को मतदान पार्टियों के सहायता हेतु शिक्षण संस्थाओं में तैनात रहेंगे।

Lok Sabha elections,इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कही यदि इवीएम मशीन में समस्या आती है तो उसके लिए अलग से मशीनों की व्यवस्था की गई है कोई भी ईवीएम सुरक्षित रहे इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों और जोनल मजिस्ट्रेटों को अपने मतदान केन्द्रों में ही रहेंगे, किसी होटल अथवा अन्य स्थानों पर नहीं। और अगर ऐसा पाया जाता है तो कारवाई सुनिश्चित करेंगे।

336 पोलिंग बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं जिन्हें वैब कास्टिंग के माध्यम से नियंत्रित किया जायेगा, संवेदनशील चिन्हित बूथों की संवेदनशीलता अब पुलिस कार्रवाई के बाद काफी नियंत्रण में है, फिर भी प्रशासन चौकन्ना है,Lok Sabha elections

स्ट्रांग रूमस् पर प्रत्याशियों के निरिक्षण के बारे में पूछे गए एक सवाल का उत्तर देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल ने कहा हम स्ट्रांग रूम के बारे में बार बार सभी प्रत्याशियों को सूचना दे रहे हैं और वो उपस्थित भी रहे 19 तारीख के बाद जब हम ईवीएम मशीनों को सुरक्षित करेंगे तब भी सभी प्रत्याशियों को इसकी सूचना भेजी जायेगी।

प्रेसवार्ता में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चार सुपर जोन,33 जोन और 161 सैक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है ।
जनपद में कुल 4,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं,13 कम्पनी सीआईएसएफ़ और 4 कम्पनी पीएसी तैनात की गई है।
उन्होंने कहा आज शाम पांच बजे के बाद हर तरह के कानून के उल्लंघन से सख्ती से निपटा जायेगा।
विस्तृत जानकारी के लिए देखें वीडियो 👇

One thought on “Lok Sabha elections, लोकसभा चुनावों के पहले चरण का प्रचार थमा,आदेश के पालन के विरुद्ध चलने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *