Lok Sabha elections, cash recovered, लोकसभा चुनाव, नगदी बरामद, दो अलग-अलग वाहनों से बिना अनुमति ले जाई जा रही कुल 8 लाख 60 हजार नगदी बरामद।

Lok Sabha elections, cash recovered, a total of Rs 8 lakh 60 thousand cash being carried without permission in two different vehicles was recovered.

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

Lok Sabha elections, cash recovered, आगामी लोकसभा चुनावों में कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​​​नकदी, शराब, आभूषण और अन्य मुफ्त वस्तुओं की आवाजाही के लिए हाई अलर्ट पर हैं, ताकि ऐसे किसी भी मुफ्त उपहार से मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इन वस्तुओं का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ना किया जा सके।

इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार ने जनपद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है,Lok Sabha elections, cash recovered,

इस अभियान में आज बहादराबाद पुलिस ने दौराने चैकिंग रूडकी से हरिद्वार आते हुये वाहन mसंख्या UK08AY 3700 कार VERNA जिसे चालक सन्दीप कुमार पुत्र सतपाल प्रजापति निवासी ग्राम भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार चला रहा था, को रोककर चैक किया गया तो वाहन के डैश बोर्ड में नगदी रखी मिली, चैक करने पर 500 के 240 नोट, 100 के 300 नोट, 200 के 50 नोट कुल धनराशी 1,60,000/-( एक लाख साठ हजार रूपये ) बरामद की गई, Lok Sabha elections, cash recovered,

कार चालक संदीप आचार संहिता के मध्य नजर बरामद धनराशि को अपने पास रखे जाने की ठोस दस्तावेज/अनुमति दिखाने में असफल रहा,जिस पर पुलिस टीम द्वारा बरामद धनराशि को नियमानुसार कब्जे पुलिस लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई,Lok Sabha elections, cash recovered,

नरेश राठौड थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद तथा टीम ने सन्दीप कुमार पुत्र सतपाल प्रजापति निवासी ग्राम भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार से रूपये 1,60,000/- (एक लाख साठ हजार रूपये मात्र) बरामद कर जब्त किए।

Lok Sabha elections, cash recovered, इसी क्रम में दूसरी नगद जब्ती हरिद्वार पुलिस की बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के दौरान सीमावर्ती बैरियरो मे थाना बुग्गावाला के उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, का0 976 मुकेश, हे0का0 कुश कुमार, का0 535 रमेश राणा व S.S.T टीम टीम के सदस्य हे0का0 विपिन द्वारा चौकी अमानतगढ़ पर समय करीब 02.30 बजे प्रातः सघन चैंकिंग कर रहे थे।

चैंकिग के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम पता सचिन पुत्र विरेन्द्र निवासी तारावती हास्पिटल सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष है जिसके हाथ में पकडे काले रंग के लैदर के बैग को खोलकर चैक किया तो बैग के अन्दर नोटो की गड्डीयाँ रखी है।

पुलिस ने नोटो की गड्डीयो को गिना तो कुल रकम 07 लाख रू0 बरामद हुई ,बरामद नोटो के सम्बन्ध में पुछताछ के उतर में सचिन उपरोक्त कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाया।

पुलिस के अनुसार इसी दौरान सचिन के भाई ने भी बताया कि मेरा इन रूपयो से कोई लेना देना नही है। बरामद धनराशि,Lok Sabha elections, cash recovered, रखने की अनुमति मांगने पर कोई भी दस्तावेज दिखाने मे असमर्थ रहने पर धनराशि को नियमानुसार थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा कब्जे लेकर थाने पर दाखिल कराया गया। अकब से मुख्य कोषागार हरिद्वार में जमा कराया जायेगाLok Sabha elections, cash recovered

One thought on “Lok Sabha elections, cash recovered, लोकसभा चुनाव, नगदी बरामद, दो अलग-अलग वाहनों से बिना अनुमति ले जाई जा रही कुल 8 लाख 60 हजार नगदी बरामद।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *