Lok Sabha elections, लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए वोटर जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जाए – मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम
Lok Sabha elections, Special attention should be given to voter awareness program to increase the vote percentage in Lok Sabha elections – Chief Electoral Officer Purushottam
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल अधिकारियों से निर्वाचन सम्बंधी तैयारियों की समीक्षा की
Lok Sabha elections, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने आज उत्तराखंड सचिवालय में नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने आगामी,Lok Sabha elections,लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए वोटर जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों के साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया का सहयोग लिया जाए,Lok Sabha elections,
सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को वोटर जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूरी की जाएं।
Lok Sabha elections, सीईओ ने कहा कि सिक्योरिटी मैनेजमेंट प्लान और आयोग के मानकों के अनुरूप स्टेट डिप्लॉयमेंट प्लान बना लिया जाए।मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.पुरुषोत्तम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल जैसी अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई हैं,लोगों तक इसकी जानकारी अधिकाधिक पहुंचाई जाए।
वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बूथ वार रणनीति बनाई जाए बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों को सक्रिय किया जाए।
बैठक में संयुक्त निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, सी.ए.पी.एफ. नीलेश आनंद भरणे, सुश्री पी. रेणुका देवी, उप निदेशक, सूचना रवि बिजारनिया, डॉ. तन्जीम अली, उप सचिव, इरला चैक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे,Lok Sabha election.