एलपीजी गैस की कालाबाजारी का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़।

एलपीजी गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफलिंग का चल रहा था खेल

2 आरोपी,11 एलपीजी गैस सिलेंडर, नोजल पाइप और कार समेत दबोचे।

कोतवाली रुड़की जनपद में अवैध गतिविधियों औरअसामाजिक तत्व पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा 29 जुलाई को झिलमिल ढाबे के पास हाईवे पर अवैध रूप से एलपीजी गैस की रीफिलिंग कर कमर्शियल गैस सिलेंडर में बदल कर उनकी कालाबाजारी करने वाले 2 व्यक्तियों को धर दबोचा।

पुलिस ने मौके पर ही खाद्य आपूर्ती टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही कर मौके से 11 एलपीजी सिलेंडर और गैस निकालने के लिये उपयोग में लायी नोजल व पाइप तथा एक मारुति सुजुकी स्टीम कार को बरामद की गयी।

कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त1-सुखबीर पुत्र खिछु सिंह निवासी पिसावा थाना पिसावा जनपद अलीगढ उ0प्र0,2-साकीब पुत्र अजमेरी निवासी सलेमपुर थाना जानसट जिला हाथरस उ0प्र0को जेल भेजा गया है, कारवाई करने वाली पुलिस टीम मे,1उ0नि0 नितिन बिष्ट,2-कानि0 प्रदीप भण्डारी,3-कानि0 अनिल शर्मा शामिल थे। देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *