मां बाप की डांट से नाराज़, घर से भाग,जंगल में भटका, जानवरों ने दौड़ाया, पुलिस ने बचाया।

10 वर्षीय मासूम के सकुशल मिलने पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का जताया आभार

लाहडपुर चेक पोस्ट पर 16 मार्च 24 को चेकिंग के दौरान श्यामपुर पुलिस को जंगलों में एक बच्चा घूमता दिखाई दिया जिसे देखते ही पुलिस टीम द्वारा जंगल में घुस कर नाबालिक को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

पूछताछ करने पर बच्चे ने घर वालों की डांट से नाराज होकर बिजनौर से हरिद्वार आना बताया व बताया की वह जंगलों में भटक गया था और जंगली हाथी व कई जंगली जानवर भी उसके पीछे पड़ गए थे।

बच्चे के बारे में बिजनौर पुलिस से जानकारी करने पर इस बच्चे की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज पाई गई हरिद्वार पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर उनको हरिद्वार बुला कर नाबालिक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

One thought on “मां बाप की डांट से नाराज़, घर से भाग,जंगल में भटका, जानवरों ने दौड़ाया, पुलिस ने बचाया।”
  1. Man baap ki dant Mein hi safalta hoti hai isliye man baap ki dant Se Kabhi niraash Nahin Hona chahie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *