Maruti car fell in the ditch,उत्तराखंड टिहरी- कीर्तिनगर के पास खाई में गिरी मारुति कार, SDRF ने किया रेस्क्यू।
Maruti car fell in the ditch, near Kirtinagar, SDRF rescued.
Maruti car fell in the ditch, 16 जनवरी 24 की देर रात्रि पुलिस कोतवाली कीर्तिनगर SDRF टीम को सूचित किया गया कि कीर्तिनगर के पास एक वाहन खाई में गिर गया है जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है ,Maruti car fell in the ditch
सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी अजय बिष्ट के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को जानकारी मिली कि एक चौपहिया वाहन मारुति वर्सा (DL3CBC6813) से कार चालक प्रेमदास पुत्र ख्याली दास उम्र 40 वर्ष निवासी जाखेड़ ग्राम, टिहरी,लक्ष्मौली से हिसरियाखाल की ओर रहा था व अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खोला गाँव के पास लगभग 400 मीटर नीचे खाई में गिर गया, Maruti car fell in the ditch
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में गिरे व्यक्ति को स्थानीय लोगो की सहायता से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया जिसके उपरांत प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, Maruti car fell in the ditch.
दुखद घटना, हे ईश्वर सबकी रक्षा करो