massive raids, मेडिकल स्टोरों पर तवाड़तोड़ छापेमारी, दवा व्यापारियों में हड़कंप,कई दुकानें छोड़ भागे।
massive raids, There were massive raids on medical stores, panic among drug dealers, many people left their shops and ran away.
हरिद्वार के कई अवैध मैडिकल स्टोर्स पर पुलिस की छापेमारी
अवैध नशे के काले कारोबार, सिर्फ शराब, स्मैक ही नहीं नशीली दवाओं का बड़ा कारोबार फल-फूल रहा है।
बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 5 दबोचे, कई संचालक मेडिकल स्टोर छोड़ हुए फरार
*दस्तावेज तलब न कर पाने पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही*
*अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल संचालकों से वसूला ₹25000 अर्थदंड*
massive raids थाना कलियर के अंतर्गत आज पुलिस ने
कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोरों पर तवाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 5 संचालकों को हिरासत में लिया गया।,massive raids
साथ ही दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर ₹25000 का अर्थदंड वसूला गया। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए जिनके विरुद्ध संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की गईmassive raids,
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काला व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हेतु निर्देशित किया गया था।,massive raids
जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोरों पर तवाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 05 संचालकों को हिरासत में लिया गया।
जिन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई उनके संचालकों में गिरफ्तार अभियुक्त*
1- आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
2- आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड थाना कलियर जनपद हरिद्वार
3- आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
4- मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
5- आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार शामिल हैं।
पुलिस टीम में,massive raids
1- SI हेमदत्त भारद्वाज
2- HC भीम शर्मा
3- HC इलियास अली
4- HC सोनू
5- HC जमशेद मौजूद थे ।,massive raids