आज राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर सामुदायिक केंद्र फेज -1 शिवालिक नगर हरिद्वार में होम्योपैथिक विभाग द्वारा चिकित्सा कैम्प लगाया गया जिसमें डां0ओ पी नौटियाल जी द्वारा 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं फार्मासिस्ट पुष्करसिह बर्त्वाल के द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।।इस अवसर पर श्री मनोज चौहान योग अनुदेशक (पुरूष)और योग अनुदेशक नीतू पाल(महिला) द्वारा कैम्प में भरपूर सहयोग रहा।। कैम्प में श्री राजेश कुमार जी( होम गार्ड)का भी विशेष सहयोग रहा है।।
