Miscreants wanted to burn,पत्रकारों को जिंदा जलाना चाहते थे उपद्रवी -धामी
Miscreants wanted to burn, journalists alive – Dhami
पूर्व सुनियोजित था पूरा घटनाक्रम,देव भूमि की फिज़ा को बिगाड़ा गया, कानून अपना काम करेगा – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे, घायलों का हाल जाना,प्रेस से मुखातिब हुए
Miscreants wanted to burn, हल्द्वानी में उपद्रवी पत्रकारों को जिंदा जलाना चाहते थे, हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने घायल पत्रकारों से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें जबरदस्ती जलती हुई आग में झोंक कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई,उनके कैमरे तोड़े गए,Miscreants wanted to burn

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी कोतवाली में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा यह घटना पूरी तरह सुनियोजित थी जिस तरह से पुलिस पर महिलाओं पर हमला किया गया उसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है।

मुख्यमंत्री ने कहा ये देव भूमि है, इन्होंने देव भूमि की फिज़ा को बिगाड़ने का काम किया कानून तोडा, कानून अपने हाथ में लिया, मारपीट आग जनी की गई।,Miscreants wanted to burn
उन्होंने कहा जिन लोगों ने क़ानून

तोड़ा है एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जनता की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाया है उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं। जिस तरह से यहां असलाह जमा किया गया वो कारवाई होगी कानून अपना काम करेगा।
सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी।
हल्द्वानी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बनभूलपुरा में हुई घटना में घायल महिला पुलिस दल समेत अन्य पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगमकर्मी और पत्रकार साथियों का हाल चाल जाना, और चिकित्सालय में भर्ती घायलों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के साथ केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी घायलों का हाल जाना।,Miscreants wanted to burn.