missing warden found,लापता वार्डन का शव बरामद, 11जनवरी को घटना के चार दिन बाद मिली आलोकी
missing warden found, Body of missing warden recovered, Alokhi found four days after the incident on 11 January
SDRF की तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद खत्म हुई लापता वार्डन की तलाश
missing warden found, चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत हो गयी थी. जबकि महिला अधिकारी और वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी दुर्घटना में लापता हो गयी थी, जिनकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। missing warden found,
आज दिनाँक 11 जनवरी 2024 को सुबह तड़के ही SDRF द्वारा सर्च आपरेशन आरम्भ कर दिया गया, मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के आदेश पर SDRF के विशेषज्ञ गोताखोरों ने चीला पावर हाउस के निकट सर्चिंग आरम्भ की, वही दूसरी ओर राफ्ट द्वारा पुनः घटनास्थल से लेकर पावर हाउस तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया,missing warden found
सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में एक शव बरामद हुआ।
मौके पर मौजूद निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में की, SDRF द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
SDRF द्वारा सोमवार से ही लापता अधिकारी की तलाश में। निरन्तर गहन सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था।जहां एक ओर SDRF द्वारा अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से गहन सर्चिंग की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर की तल तक गहराइयों में खोजबीन जारी रखी गयी थी,missing warden found,
आज चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया , जिसके उपरांत राफ्ट, मोटर बोट ,डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से नहर में सर्च किया गया, जिसके उपरांत सर्च ऑपरेशन सार्थक हुआ,missing warden found.-देखें विडियो 👇