chlorine gas, क्लोरीन गैस सिलेंडरों से गैस का रिसाव, आसपास के आवासीय परिसर खाली कराये गये।

chlorine gas, Gas leakage from chlorine gas cylinders, nearby residential complexes were evacuated.

देहरादून के झाझरा क्षेत्र की घटना, मौके पर जिला पुलिस ,फायर सर्विस,SDRF, एन0डी0आर0एफ CBRN टीम भी मौजूद।

chlorine gas, आज सुबह अचानक देहरादून के झाझरा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया जिससे क्लोरीन गैस के रिसा

chlorine gas, क्लोरीन गैस सिलेंडरों से गैस का रिसाव, आसपास के आवासीय परिसर खाली कराये गये।
chlorine gas, क्लोरीन गैस सिलेंडरों से गैस का रिसाव, आसपास के आवासीय परिसर खाली कराये गये।

व से संपर्क में आने से लोगों को चक्कर आना, चेहरे और आँखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी,सिरदर्द आदि की सम्भावना के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

मौके पर जिला पुलिस ,फायर सर्विस व एन0डी0आर0एफ CBRN टीम भी मौजूद है। सभी के द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाते हुए गैस लीकेज को रोकने व chlorine gas, सिलिंडर को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में विशेषज्ञ CBRN टीम द्वारा मौके पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।

SDRF को आज 9 जनवरी 2024 को जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून से समय 03:55 बजे सूचना मिली कि झाझरा के पास खुले मैदान में, chlorine gas, क्लोरीन के 6 बड़े सिलेंडर रखे गए हैं। जिसमें से दो सिलेंडर से गैस लीक हो रही है। उस स्थान से कुछ दूरी पर आवासीय परिसर है।

chlorine gas, क्लोरीन गैस सिलेंडरों से गैस का रिसाव, आसपास के आवासीय परिसर खाली कराये गये।
chlorine gas, क्लोरीन गैस सिलेंडरों से गैस का रिसाव, आसपास के आवासीय परिसर खाली कराये गये।

उक्त सूचना पर कमान्डेंट SDRF और विशेषज्ञ CBRN (Chemical, Biological, Radiological,
Nuclear) टीम मय CBRN किट,आवश्यक डिटेक्टर्स व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से घटनास्थल पर पहुंचे,chlorine gas

घटनास्थल पर देखा गया कि एक खाली प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस, chlorine gas का रिसाव हो रहा है। क्लोरीन गैस के रिसाव से संपर्क में आने से चक्कर आना, चेहरे और आँखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी,सिरदर्द भी होता है। इसलिए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके पर जिला पुलिस ,फायर सर्विस व एन0डी0आर0एफ CBRN टीम भी मौजूद है। सभी के द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाते हुए गैस लीकेज को रोकने व सिलिंडर को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है ,chlorine gas देखें वीडियो –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *