Moot Court Competition, प्रथम नेशनल मूट कोर्ट कम्पिटीशन में देश के 28 अधिवक्ताओ ने जज के रूप में की भागीदारी
Moot Court Competition, 28 advocates of the country participated as judges in the first National Moot Court Competition
Moot Court Competition, हरिद्वार, देहरादून में जी ज्ञियासा युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रथम नेशनल मूट कोर्ट कम्पिटीशन में देश के 28 अधिवक्ताओ ने जज के रूप में हिस्सा लिया ।
हरिद्वार के अधिवक्ता प्रणय कुमार ने भी जज के रूप में अपनी भागीदारी निभाई। कम्पिटीशन में देश भर के 28 कालेजों के बच्चों ने संविधान से संबंधित तीन केसों पर बहस की जिसकी सुनवाई देश के विभिन्न हिस्सों से आये अधिवक्ताओ ने की जिसमें उन्होंने कानून की पढ़ाई कर रहे बच्चों को नंबर दिये ।
21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्कूल आफ लीगल स्टडीज ज्ञियासा युनिवर्सिटी देहरादून द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें हरिद्वार के अधिवक्ता प्रणय कुमार ने भी जज के रूप में बच्चों को बहस की सुनवाई करते हुए अंक दिए, Moot Court Competition,
आयोजन के पहले दिन प्री लिमनरनी राउंड हुआ ।कल दिनांक 22/04/2024 को क्वार्टर फाइनल राउंड होगा । तथा 23/04 को आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर जिज्ञासा युनिवर्सिटी की प्रोफेसर डाक्टर शालिनी द्वारा हरिद्वार के अधिवक्ता प्रणय कुमार को मुम्मेंटम देकर सम्मानित किया गया,Moot Court Competition