राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना डाम कोठी पहुंचे। यहां उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की समस्याएं सुनीं। लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने, तथा हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाने संबंधी शासनादेश के बावजूद नगर निगम हरिद्वार में लेखा विभाग द्वारा उत्पन्न अवरोध जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
मकवाना ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सचिवालय में यूनियन प्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी और समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा। इस दौरान मोर्चा मुख्य संयोजक श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर, संयोजक राजेन्द्र श्रमिक व प्रवीण तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, नानक चंद पीवाल, मनोज छाछर, सलेकचंद, राजेश खैरवाल, कुलदीप कांगड़ा, प्रवीण कुमार, लोकेश चौटाला, सुनील कुमार, सोनू, दीपक आदि मौजूद रहे।