murder exposed , 3 हजार में जान गंवाई,लक्सर ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा।
3 thousand lost their lives, Luxor blind murder exposed.
मृतक ने नगद लेकर भी चरस की सप्लाई नहीं दी आगबबूला आरोपी ने कर दी हत्या
पैसे वापस मांगे तो विवाद के बीच कुल्हाड़ी से किया गर्दन पर वार
खुलासा करने वाली पुलिस टीम को कप्तान ने दी शाबाशी, ₹5000/- के नगद ईनाम की घोषणा
murder exposed, 24 जनवरी 24 को कोतवाली लक्सर के पास 112 के माध्यम से जमदग्नी डिग्री कालेज लक्सर के पास संदिग्ध अवस्था मे एक पुरुष शव पड़े होने की सूचना आई।
सूचना पर एसपी देहात, सीओ लक्सर, प्रभारी निरीक्षक लक्सर समेत पुलिस फोर्स ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया
,murder exposed

पुलिस के विभिन्न प्रयासों के बाद अज्ञात शव की पहचान अपने पिता के तौर पर करते हुए संजय पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लक्सर ने 25 जनवरी 24 को किसी अज्ञात द्वारा उसके पिता की हत्या करने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर कोतवाली लक्सर में हत्या की धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया, murder exposed
गठित टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करते हुए आसपास आने-जाने वाले रास्तों से डिजिटल सुराग जुटाकर मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आया।
प्रकाश में आये संदिग्ध की तलाश के लिए लगातार किए गए प्रयासों के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि व्यक्ति अपना फोन स्वीच आंफ कर घर से फरार हो गया है। जिसकी किसी को जानकारी नहीं है। टीम ने पुनः संभावित स्थालों में दबिश देना शुरु किया तो 26 जनवरी24 की सांय संदिग्ध हत्यारा ग्राम नगला खिताब से रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए पाया गया जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया,murder exposed
पुलिस टीम को पहुंचने में थोड़ी देर और होती तो अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार भागने में कामयाब हो जाता। टीम ने संदिग्ध की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, अभियुक्त के खून से सने कपडें, मृतक के जूते, साईकिल व कपडे की पोटली भी बरामद की।
पूछताछ में पता चला कि चोरी और लूट के मामलों में पहले भी जेल जा चुका अभियुक्त नशे का आदी है। इन नशा सामग्री की आपूर्ती के लिए अभियुक्त राकेश पुत्र हुकम सिह निवासी पीपली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
ने अपने परिचित राजेन्द्र (मृतक) के एक माह पूर्व 3000/- रुपये दिये लेकिन राजेन्द्र ने न चरस दिलायी न रुपए लौटाए, 23 जनवरी 24 को रात में जब मृतक कपडों की फेरी करके वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में दोनों की इसी बात को लेकर बहस हो गयी जहां लगातार आनाकानी से नाराज अभियुक्त ने तैश में आकर खेत में लकड़ी काटने हेतु साईकिल पर रखी कुल्हाडी से मृतक के गर्दन में वार कर मृतक की मौके पर हत्या कर दी और शव को गढ्डे में ले जाकर शव को पत्तों से ढक दिया। मौके पर पडें खून को भी पेड के पत्तो से साफ करने का प्रयास किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी इत्यादि भी बरामद किया गया ,murder exposed
मु0अ0सं0 66/2024 धारा 302 भादवि व बढोतरी धारा 201 भादवि
हत्यारोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है
मु0अ0सं0- 11/07 धारा 307 भा.द.वि.
मु0अ0सं0- 250/12 धारा 379/411 भा.द.वि.
हत्या प्रकरण को सुलझाने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी लक्सर निहारिका सेमवाल, राजीव रौथान-प्रभारी कोतवाली लक्सर,व0उ0नि0 मनोज गैरोला,उ0नि0 लोकपाल परमार,उ0नि0 मनोज नोटियाल,अ0उ0नि0 रंजीत नोटियाल,हे0कानि0 विनोद कुमार,हे0कानि0 पंचम प्रकाश,हे0कानि0 रियाज अली,कानि0 सतपाल राणा,कानि0 सचिन कुमार,कानि0 अनुप पोखरियाल,कानि0 हिमांशु चौधरी,कानि0 जगत सिह,कानि0 टीकम सिह चौहान,कानि0 चालक लाल सिह,C.I.U. टीम रुड़की शामिल हैं ,murder exposed