Murder in land dispute,जमीनी विवाद में गई रजाई गद्दे वाले अशोक सैनी की जान, पड़ोसी ने पीट पीटकर की थी हत्या।
Murder in land dispute, Quilt and mattress seller Ashok Saini died in a land dispute, his neighbour had beaten him to death.
प्रकरण में दो गिरफ्तार, लूटे गए 02 मोबाइल भी बरामद
अभियुक्त व मृतक के बीच निर्माणाधीन मकान व जमीन के एक टुकड़े को लेकर था विवाद
बार-बार विवाद होने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध पूर्व में की गई थी 107/116 के तहत कार्यवाही
Murder in land dispute, हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम के निकट रजाई गद्दे की दुकान चलाने वाले अशोक सैनी की 02/07/24 को पड़ोसी द्वारा लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसका आज 4 जुलाई को खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया 2 जुलाई की रात अपने साथ प्रशान्त नामक व्यक्ति को साथ लेकर अशोक सैनी रात्रि 2 बजे पड़ोसी अभियुक्त अमरीश द्वारा कराये जा रहे निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने को गये थे, जहां पर उनका विवाद हो गया जिसपर अभियुक्तगणों द्वारा मृतक अशोक सैनी व प्रशान्त पर लाठी-ड़ड़ों से वार किया गया जिसपर अशोक व प्रशान्त घायल हो गये जिन्हें परिजनों द्वारा उपचार हेतु सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में ले गये जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय हरिद्वार हेतु रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान अशोक सैनी की मृत्यु हो गयी तथा प्रशान्त को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जहां वह उपचाराधीन है,Murder in land dispute,
दिनांक 02/07/2024 को सुनीता पत्नी अशोक सैनी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर ने उसके पति को लाठी डण्डों से पीट- पीटकर हत्या करने व मोबाइल पिस्टल लूट कर ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्तों अमरीश पुत्र सुमेरचंद, गुरमीत पुत्र सुमेरचंद, कंवरपाल पुत्र बारु, राजीव पुत्र कंवरपाल व पंकज पुत्र साधुराम के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 624/24 धारा 310(3)/115(2)/61(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था,Murder in land dispute,
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था,Murder in land dispute,
जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो सगे भाइयों अमरीश व गुरमीत को पूछताछ हेतु कोतवाली बुलाया गया था जिनके द्वारा अपना जुर्म कबूल करने व मृतक अशोक सैनी से लूटे गए 02 मोबाइल बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
घटना की वजह था जमीन का एक टुकड़ा जो अभियुक्त अमरीश व मृतक अशोक सैनी के द्वारा गांव के अमित सैनी से एक ही प्लाट में क्रमशः 1000 फिट और 180 फिट जगह ली थी अभियुक्त उक्त जमीन पर मकान निर्माण कार्य करवा रहा था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विगत कुछ समय से आपसी विवाद के चलते पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की दिनांक 08.06.24 को बीट सूचना दर्ज करते हुए दिनांक 09/06/24 को धारा 107/116 CRPC में चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गई जिसमें दिनांक 24.6.24 को दोनों पक्षों के नोटिस न्यायलय से जारी करवाते हुए तामील कराए गए थे। जिसमें दिनांक 11/07/24 की तिथि नियत थी, Murder in land dispute,
अभियुक्तों के विरुद्ध*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 624/24 धारा 310(3)/115(2)/61(2) बी0एन0एस0।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित
1- अमरीश पुत्र सुमेरन्द निवासी ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के और
2- गुरमीत पुत्र सुमेरचन्द निवासी ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के रहने वाले हैं।
*आपराधिक इतिहास*-
अभियुक्त अमरीश पुत्र सुमेरचन्द निवासी बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार-
1-मु0अ0सं0 526/18 धारा 147/148/149/323/325/452/504/506 भादवि।
2-मु0अ0सं0 419/22 धारा 323/325/504/506 भादवि।
3-मु0अ0सं01165/22 धारा 147/148/149/323/452/504/506भादवि।
4-मु0अ0सं0 764/23 धारा 427/504/506भादवि , भी पहले से दर्ज है
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से मृतक के मोबाईल फोन
1- मोबाईल आई फोन 13प्रो
2- मोबाईल रियलमी कम्पनी के बरामद किए हैं।
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-उ0नि0 लोकपाल परमार
4- उ0नि0 डिम्पल जोशी
5-हे0का0 रियाज अली-
6-हे0का0 भूपेन्द्र सिह
7-हे0का0 पंचम प्रकाश, Murder in land dispute
बाईट एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल 👇