murder mystery,नशे की आदत और नशाखोर दोस्त बने दीपक की मौत का कारण|
murder mystery,Drug habit and drug addict friends became the cause of Deepak’s death.
डेढ़ महिना पहले लापता हुए युवक की हत्या का हरिद्वार पुलिस ने तीन दिन में किया खुलासा
″नशे के कारण कहीं न कहीं युवा अपराध के शिकार हो रहे हैं, नशे के विरुद्ध सभी को मिलकर काम करना होगा″ – एसएसपी हरिद्वार
murder mystery,कोतवाली गंगनहरके अंतर्गत जुलाई महीने में एक दीपक नाम के युवक के गायब होने और फिर गंगा नहर के अंतर्गत ही एक आम के बगीचे में उसका शव बरामद होने के बाद परिवार ने युवक के नशेड़ी पान को ही उसकी मौत का जिम्मेदार मान कर पुलिस में घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी,लोगों की चर्चाओं और रिश्तेदारों के कहने पर मृतक दीपक के भाई ने मृतक के दोस्त रवि द्वारा अपने भाई की हत्या करने की संभावना जताते हुए कोतवाली गंगनहर में दिनांक 9 सितंबर को हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया|
murder mystery,नामजद युवक,अन्य दोस्तों एवं मृतक के मोबाइल की लोकेशन एवं कॉल डिटेल की गहनता से पड़ताल करने पर सामने आया कि मृतक द्वारा अन्तिम बार अपने दोस्त नितिन से बात की गई थी।
गहराई से murder mystery,पड़ताल करने के पश्चात अन्य कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस टीम ने पुख्ता वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रवि,नितिन व सन्नी को हत्या प्रकरण में हिरासत में ले लिया|
पकड़े गए युवकों से मिली जानकारी के अनुसार और विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि दिनांक 26 जुलाई को चारों दोस्तों ने खेतों में बैठकर स्मैक पी,इसके बाद पीने के लिए और स्मैक मांगने पर मृतक दीपक द्वारा स्मैक देने से मना करने व पैसे देकर स्मैक लेने की बात कहने पर हुए विवाद और फिर झगड़े में तीनों अभियुक्तों ने मृतक के हाथ पकड़कर उसके साथ मारपीट की और गला दबा दिया और तीनों अभियुक्त फरार हो गए |
जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में गायब हुए युवक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों में सफलता हासिल करते हुए हरिद्वार पुलिस ने मृतक के तीनों हत्यारे दोस्तों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
मृतक युवक दीपक के गायब होने पर परिजनों ने तलाश के प्रयास किए तो थे और युवक दीपक का शव भी बरामद हो गया था लेकिन परिवार ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कारवाई थी परिवार को मृतक के और उसके कुछ अन्य दोस्तों की नशाखोरी की पूर्व में ही जानकारी थी,murder mystery
हत्यारों को दबोचकर मृतक को न्याय दिलाने पर स्थानीय जनता ने हरिद्वार पुलिस की जनहितकारी छवि की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।murder mystery
पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण-
1- रवि पुत्र प्रमोद निवासी इब्राहिमपुर देह कोतवाली गंगनहर
2- नितिन पुत्र दीपलाल निवासी उपरोक्त
3- सन्नी पुत्र धर्मेन्द्र निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम का विवरण-
1- SHO गंगनहर मनीष उपाध्याय
2- SSI प्रदीप तोमर
3- SI सुभाष
4- C यूनूस बेग
5- C विनोद डोभाल
6- C रणवीर