Music lovers, राजधानी में संगीत प्रेमियों ने आयोजित किया, मिले सुर मेरा तुम्हारा,दी दिल छूने वाली प्रस्तुतियां।
Music lovers, in the capital organized ‘Mile Sur Mera Tumhaara’ and gave heart touching presentations.
Music lovers, देहरादून में 25 फरवरी को सांस्कृतिक आयोजनों की फेहरिस्त में एक खूबसूरत संगीत कार्यक्रम चटनी मेरी सभागृह देहरादून में आयोजित हुआ।
यहां Music lovers,संगीत प्रेमी संस्था द्वारा संस्था की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हिंदी फिल्म संगीत पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
“मिले-सुर-मेरा-तुम्हारा” शीर्षक लिए आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय व हरिद्वार के संगीत प्रेमी कलाकारों ,Music lovers,ने प्रस्तुतियां सुरों से सजे इस कार्यक्रम में गीत की मधुर प्रस्तुति नवीन उपाध्याय गौरव त्रिपाठी, प्रशांत राजपूत, रमेश नैनवाल, महेश सचदेवा, कमल थापा, मीनाक्षी दीक्षित शिखा, कंडवाल, कल्पना सैनी राम सिंह असवाल दीपक एवं हर्ष आदि ने कई मधुर गीत पेश किए।
आयोजन के मुख्य अतिथि जौन एलेक्जैंडर ने “गीत गाता हूं मैं गुनगुनाता हूं मैं” बहुत खूबसूरती से पेश किया, आयोजन में युगल गीतों की प्रस्तुतियां सहित कई गीतों को खूब दाद मिली। ,Music lovers
सभा के आयोजन महेश सचदेवा ने कहा आजकल के फूहड संगीत के बीच में पुराने गाने और गायक लुप्त होते जा रहे हैं इस तरह के आयोजनों से पुराने गानों के शौकीन गायको को केवल मंच मिलता है बल्कि उनका उत्साह वर्धन भी होता है,Music lovers देखें वीडियो 👇
वेरी नाइस जो पुराने संगीतों में बात है वह आज के संगीत में कहां