Nandagaura Mahotsav,“नंदागौरा महोत्सव“ में मुख्यमंत्री धामी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़।

Nandagaura Mahotsav, A huge crowd gathered in the road show of Chief Minister Dhami in “Nandagaura Mahotsav”.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद चमोली के गौचर में रोड शो।

Nandagaura Mahotsav, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में शिरकत की।

इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं बच्चों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अथाह जनसमूह डबल इंजन सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में संचालित विभिन्न योजनाओं पर देवतुल्य जनता के अपार विश्वास को परिलक्षित करता है,Nandagaura Mahotsav,

इस अवसर पर गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी उपस्थितNandagaura Mahotsav,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *