National Invention, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता आयोजित।
National Invention , Campaign, Science Exhibition and Quiz Competition organized.
National Invention, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान(आर ए ए) विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बी आर सी कीर्तिखाल के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ० सुरेन्द्र सिंह नेगी,ब्लाक शिक्षक संघ अध्यक्ष डब्बल सिंह, बीआरसी समन्वयक मानवी कोटनाला,ब्लाक विज्ञान समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ट अध्यापक राकेश नेगी व डॉ० विक्रम सिंह रावत ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।National Invention,
यह प्रतियोगिता जूनियर व माध्यमिक स्तर पर आयोजित की गई जिसमें जूनियर स्तर के 30 तथा माध्यमिक स्तर के 20 विद्यालयो ने प्रतिभाग किया।
जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक तथा माध्यमिक स्तर 9 से कक्षा 12 तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया।विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में रा उ प्रा वि गुमखाल के आयुष नेगी (8) ने प्रथम, रा उ प्रा वि बमोली की तनुष्का चन्द्रा (8) ने द्वितीय व रा उ प्रा वि लंगूरी की नव्या (8) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार विज्ञान क्विज जूनियर वर्ग में रा इ का सिलोगी (प्रथम), रा उ प्रा वि बिरमोली(द्वितीय) व रा उ प्रा वि जुयालगांव(तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
National Invention, माध्यमिक स्तर की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में रा इ का पालीलंगूर (प्रथम), रा इ का सिलोगी (द्वितीय) व अ उ रा इ का देवीखेत(तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर खण्डशिक्षा अधिकारी ने वैज्ञानिको का परिचय तथा उनकी खोज और शोध से संबंधित अनेक जानवर्धक बाते बच्चों को बताई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतम बिष्ट, नीरज पथिक, मानवी कोटनाला ,राजीव रावत, भारत सिंह रावत, रविन्द्र रावत, मुकेश पटवाल, लक्ष्मी रावत, हरिओम प्रेम प्रकाश, राहुल सैनी,रूपेश कुकरेती,सुभाष बलूनी,आभा रावत, अर्जुन सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक विज्ञान समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा ने किया।,National Invention.