Nigerian cyber thug, 2500 का ईनामी,नाईजीरियाई साइबर ठग गैंग का सरगना गिरफ्तार।

Nigerian cyber thug, Rewardi of Rs 2500, leader of Nigerian cyber thug gang arrested.

2 साल से चल रहा था फरार, मैट्रिमोनियल साइट पर लड़की बन फंसाने में था माहिर।

Nigerian cyber thug, कोटद्वार कोतवाली में 2 फरवरी 2022को दर्ज एक तीन लाख रुपए की ठगी की शिकायत पर पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई के चलते,अभियुक्त अजय पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम दमोदरपुर सराय थाना बदानी जिला गया बिहार हाल- पता ग्राम जसोला गली न0-4 चौहान मौहल्ला, थाना सरिता बिहार, दिल्ली फरार चल रहा था, अजय शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था,Nigerian cyber thug,

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा फरार अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, हालांकि इस ठगी गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अजय पुत्र कृष्ण सिंह लगातार फरार चल रहा था।

पूरे घटनाक्रम के अनुसार कोटद्वार कोतवाली में दो फरवरी 2022 को रघुवीर सिहं नेगी खूनीबड़ कोटद्वार निवासी ने शिकायती पत्र दे कर बताया था कि उसके साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर तीन लाख तीस हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में धारा 420 भादवि बनाम अनुश्री किशोर रामराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, और मामले की विवेचना शुरू कर दी थी।,Nigerian cyber thug,

विवेचना के दौरान अभियोग में एक नाइजीरियन सहित चार अभियुक्तों को पहले ही 8 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अभियुक्त अजय पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम दमोदरपुर सराय थाना बदानी जिला गया बिहार हाल- पता ग्राम जसोला गली न0-4 चौहान मौहल्ला, थाना सरिता बिहार, दिल्ली फरार चल रहा था। अभियुक्त अजय शातिर किस्म का होने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था,Nigerian cyber thug

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त वांछित/ईनामी अभियुक्त अजय को जसोला दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल चौहान, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, आरक्षी दीपक कुमार शामिल थे,Nigerian cyber thug

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *