रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद नेत्रालय, देहरादून ने किया सहयोग*
*अब तक जनपद के 260 क्षय रोगियों को बांट चुके पोषाहार*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद नेत्रालय, देहरादून द्वारा 25 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का वितरण किया गया। संस्था द्वारा अब तक 260 क्षय रोगियों को निक्षय मित्र के रूप में पोषाहार बांटा गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत क्षय उन्मलून कार्यक्रम के तहत सीएचसी अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद नेत्रालय देहरादून के स्वामी स्वरूपानंद के हाथों 25 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का विवरण किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा भविष्य में क्षय रोगियो के पोषण में सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। जिला क्षय अधिकारी डाॅ. कुणाल चौधरी ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बतौर निक्षय मित्र के रूप में संस्था द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीबी के खात्में के लिए संस्था के समाजिक उत्तरदायित्व के भाव की सराहना की। बताया कि संस्था द्वारा अब तक करीब 260 निक्षय मित्रों को प्रतिमाह पोषाहार का वितरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ज्योति शाह, रामकृष्ण विवेकानंद नेत्रालय के आप्टोमेट्रिस्ट हनुमंत पंवार, अनूप, सुमंत, जिला समन्वयक एनटीईपी मुकेश बगवाड़ी, निक्षय मित्र समन्वयक सुमन रावत आदि मौजूद रहे।