‘मेरा भारत, मेरा वोट’ संदेश के साथ प्रदेश में निकाली गईं पदयात्राएं और साइकिल रैली*

– राष्ट्रीय मतदाता पदयात्रा में देहरादून में लगभग 800 युवाओं ने किया प्रतिभाग

– देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गईं पदयात्राएं और साइकिल रैली

– कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा

– नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में पूर्णानंद स्टेडियम से भद्रकाली तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया

– पौड़ी गढ़वाल में युवाओं, स्वयंसेवकों एवं अधिकारियों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की शपथ ली

– नैनीताल पदयात्रा में 200 से अधिक युवाओं ने किया प्रतिभाग

मेरा युवा भारत (MY Bharat) उत्तराखंड, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किेए गए। जिसके अंतर्गत देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल में पदयात्राएं और साइकिल रैली निकाली गईं। जिला खेल कार्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से पूर्णानंद स्टेडियम से भद्रकाली, भद्रकाली से पूर्णानंद वापसी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पौड़ी गढ़वाल के कण्डोलिया पार्क में सहायक निर्वाचन अधिकारी एस०ए०एल० शाह ने युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई। नैनीताल में पदयात्रा का शुभारंभ सेंट पॉल्स स्कूल, काठगोदाम से हुआ, जो क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी तक निकाली गई।

देहरादून में पदयात्रा का आयोजन ग्राफिक इरा हिल यूनिवर्सिटी से एयरफोर्स कैम्प एवं महन्त इंद्रेश मोथरोवाला तक की गई। इस अवसर पर 800 से अधिक माय भारत स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा फर्स्ट टाइम यंग वोटर्स को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। सभी युवा प्रतिभागियों द्वारा ह्यूमन चैन बनाकर स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान की शपथ ली।

प्रदेश में कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।

देहरादून में पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्म श्री विजेता डॉ बी0 के0 एस0 संजय रहे, विशिष्ट अतिथि वाईस चांसलर प्रोफेसर नपिंदर सिंह , डॉ अमित भट्ट, डॉ अमल शुक्ला, अवदेश कौशल, डॉ आदित्य हरबोला , मोहित सिंह लेफ़्टिनेंट एन. सी. सी. , मोनिका नांदल, उपनिदेशक माय भारत शामिल रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री विजेता डॉ बी0के0एस0 संजय ने युवाओं को हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय मतदाता पदयात्रा के लिए रवाना किया। पदयात्रा के दौरान माय भारत स्वयंसेवकों द्वारा नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए यह पहल लोकतांत्रिक अभ्यासों में युवाओं की भागीदारी को मजबूत करेगा साथ ही युवा नागरिकों को जागरूकता जिम्मेदारी और चुनावी प्रक्रिया में स्वामित्व की भावना के साथ सशक्त बनाना लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की पदयात्रा मेरा भारत मेरा वोट थीम के साथ टर्नर लेक से एयरफोर्स कैम्प से वापस ग्राफ़िक इरा आकर समाप्त हुई। उपनिदेशक और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राहुल डबराल द्वारा सभी अतिथियों एवं माय भारत स्वयंसेवकों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया। कार्यक्रम में प्रजेश, विजय, सुभाष आदि मौजूद रहे।

नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में प्रतियोगी साइकिलिस्ट द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। टॉप 5 साइकइलिस्ट को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता ओपन वर्ग में कराई गई जिसका समापन आज पूर्णानंद स्टेडियम में हुआ। पुरस्कार वितरण नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती श्रीमती नीलम बिजलवान द्वारा किया गया।कार्यक्रम की सफलता देखते हुए नीलम विजय वाणी ने बड़ा साइकिल आयोजन करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर माई भारत से आशीष पंत और जिला खेल अधिकारी दीपक रावत, प्रशिक्षक सुरेंद्र चौधरी, वहिद अहमद, अर्जुन प्रसाद शहजाद, वैभव आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर मेरा युवा भारत, पौड़ी गढ़वाल के उपनिदेशक शैलेश भटृट ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा- भारत का संविधान हमें मतदान का अधिकार देता है परंतु यह अधिकार केवल सुविधा नहीं बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है।

इस अवसर पर कण्डोलिया पार्क से टेका यात्री शेड तक साईकिल रैली एवं पदयात्रा को जिला क्रीडा अधिकारी श्री जयवीर सिंह रावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जी.पी संतोषी, डी०आर० टम्टा, प्रियांशु पटवाल, प्रगति, अनन्त, युवराज बिष्ट, पकंज नेगी, नितिन चौहान, प्रियंका असवाल आदि उपस्थित रहे।

नैनीताल में पदयात्रा का शुभारंभ सेंट पॉल्स स्कूल, काठगोदाम से हुआ, जो क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी तक निकाली गई। पदयात्रा से पूर्व सेंट पॉल्स स्कूल, काठगोदाम में एक उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गजराज सिंह बिष्ट, महापौर, नगर निगम हल्द्वानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री गोविंद जायसवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल; सुश्री जरीना रोल्सटन, निदेशक, सेंट पॉल्स स्कूल; एवं श्रीमती दीपा सिंह, एनएसएस समन्वयक, एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मेरा युवा भारत, नैनीताल की उप निदेशक श्रीमती डॉल्वी तेवतिया द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए मतदान के अधिकार, उसकी शक्ति तथा लोकतंत्र में इसकी अहम भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पहली बार मतदाता बनने के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज में भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री गजराज सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक नागरिकों से ही बनती है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी युवाओं से निर्भीक होकर मतदान करने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया। इसके पश्चात श्री गोविंद जायसवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल द्वारा उपस्थित सभी युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के अंत में श्री आशीष कुमार एवं श्री शाह द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया गया। 200 से अधिक युवाओं ने हाथों में जागरूकता संदेशों वाली तख्तियां एवं तिरंगे झंडे लेकर अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में पदयात्रा में सहभागिता की।

पदयात्रा के समापन के पश्चात सभी युवा क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल की अध्यक्षता में आयोजित SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर श्री विवेक राय, अपर जिलाधिकारी; श्री गोपाल गिरी, जिला विकास अधिकारी; एवं श्री जी.एस. चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस सफल आयोजन में श्री मदन मोहन, श्री प्रकाश बिष्ट, श्रीमती भावना बिष्ट सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में युवाओं की व्यापक सहभागिता ने यह संदेश दिया कि युवा वर्ग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पूर्णतः सजग, जागरूक और प्रतिबद्ध है।


By Shashi Sharma

Shashi Sharma Working in journalism since 1985 as the first woman journalist of Uttarakhand. From 1989 for 36 years, she provided her strong services for India's top news agency PTI. Working for a long period of thirty-six years for PTI, he got her pen ironed on many important occasions, in which, by staying in Tehri for two months, positive reporting on Tehri Dam, which was in crisis of controversies, paved the way for construction with the power of her pen. Delivered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *