Pant jayanti,भारत रत्न गोविन्द वल्लभ पंत की 135वीं जयन्ती पर हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।
अथक परिश्रम व संघर्ष के साथ गोविन्द वल्लभ पंत ने जीवन देश की सेवा में समर्पित किया- पी एल शाह
रक्तदान, वृक्षारोपण, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ मनाई जयंती
Pant jayanti,भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की 135वीं जयन्ती के अवसर पर हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
रविवार 10 सितंबर को pant jayanti,पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की 135वीं जयन्ती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा,किसी भी देश या प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता की झलक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही सामने आती है, इसलिये समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन उस देश व प्रदेश की समृद्ध विरासत का प्रतीक है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ जीजीआईसी इण्टर कालेज ज्वालापुर की छात्राओं के गणपति वन्दना से हुआ। इसके पश्चात एक के बाद एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी सी लग गयी।
आनन्दमयी सेवा सदन द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वन्दना, नेचर इण्टरनेशनल द्वारा गुरू वन्दना, पार्थ सारथी स्कूल द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गान, विजडम ग्लोबल द्वारा उत्तराखण्ड स्वागत गीत, गायत्री विद्यापीठ द्वारा नई गीत, भल्ला कॉलेज द्वारा गुरू महिमा, हरिराम इण्टर कॉलेज मायापुर द्वारा सांस्कृतिक नृत्य व देश भक्ति गीत, वीएमडीएवी द्वारा देश भक्ति गीत एवं लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण दिया गया,pant jayanti
एसएमएसजी स्कूल द्वारा राम भक्ति गीत, एएसएन इण्टर कॉलेज द्वारा गिद्दा की प्रस्तुति, शिव डेल स्कूल द्वारा गढ़वाली गीत एवं गुरू वन्दना, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा गणपति गीत, श्री हरिहरानन्द स्कूल द्वारा भरत नाट्यम, जीआईसी द्वारा गढ़वाली नृत्य तथा एनआईएस स्कूल द्वारा राधा नृत्य प्रस्तुत करते हुये उपस्थित जन-समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अतिरिक्त pant jayanti,भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती के अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही अस्पतालों आदि में फल वितरण भी किया गया।
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉक्टर नरेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अभिभावक, बड़ी संख्या में दर्शक, एनसीसी के कैडिट सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी एल शाह ने ब्लड बैंक निकट मेला चिकित्सालय में पहाड़ी महासभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा pant jayanti, भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त को पुष्पांजलि अर्पित की।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने रक्तदान शिविर में कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है तथा जो भी व्यक्ति रक्तदान करते हैं, वे महान पुण्य का कार्य करते हुये, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में, किसी को जीवन देने के कार्य में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने इस मौके पर रक्तदाताओं की इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिये हृदय से भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा रक्तदाओं को पोषण किट भी प्रदान किये।
इस अवसर पर सचिव रेडक्रास डॉक्टर नरेश चौधरी, सुभाष पुरोहित, इन्द्र सिंह रावत, एस पी चमोली, तरूण व्यास, दिनेश लखेड़ा, राकेश नौडियाल, नन्दन सिंह रावत, भगवती प्रसाद पन्त, जसवन्त सिंह, रितेश नौडियाल,महेश विजल्वाड़, प्रकाश भारद्वाज, डी एन जुयाल, ललित भारद्वाज, हेमराज थपलियाल,सौरभ कण्डवाल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसके बाद अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी एल शाह ने जिला प्रशासन, नगर निगम हरिद्वार एवं पहाड़ी महासभा(रजि0) के संयुक्त तत्वावधान में देवपुरा के निकट pant jayanti, भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पार्क में आयोजित भव्य समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कार्यक्रम में भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती की सभी को शुभकामनायें दी तथा उनके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही देश के स्वतंत्र होने पर विभिन्न पदों को विभूषित करते हुये प्रदेश व देश के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।
उन्होंने पूरे जीवनभर अथक परिश्रम व संघर्ष करते हुये अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने व देश के विकास में pant jayanti,भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त द्वारा दिये गये योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।
पी एल शाह ने pant jayanti,भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती पर पर्यावरण के संरक्षणार्थ पार्क में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, सचिव रेडक्रास डॉक्टर नरेश चौधरी, वित्त नियंत्रक नगर निगम, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम सुश्री रचना, विष्णुदत्त, सतीश जोशी, पहाड़ी महासभा के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे,pant jayanti