- paper leak case,पटवारी प्रश्नपत्र लीक मामले में,फरार ₹25000 का इनामी अनिल कुमार गिरफ्तार
paper leak case,Patwari question paper leak case, absconding Anil Kumar with reward of ₹ 25000 arrested
मोटी रकम लेकर पेपर सॉल्व कराने में आया था अभियुक्त का नाम
ठिकाने बदलने में माहिर अभियुक्त कोई सुराग नहीं छोड़ता था
गलत धंधों में लिप्त सभी धंधेबाजों की तरफ हमारी नजर है, एक-एक कर सभी का जेल जाना तय – एसएसपी हरिद्वार
paper leak case, 8.जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले मे थाना कनखल पर दिनांक 12 जनवरी 2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी एंव उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ मु0अ0स0 12/23 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व ¾ परीक्षा निवारण अधि0 व 7.8.13.भ्रष्टाचार निवारण अधि0 मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था।,paper leak case,
विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम प्रकाश मे आये व नामजद व प्रकाश मे आये अभियुक्तों की पूर्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करते हुए पेपर लीक से सम्बन्धित कई दस्तावेज कम्प्यूटर व पैसे बरामद कर जेल भेजा गया था। जिनके विरुद्व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग पंजीकृत किया गया था, paper leak case,
इसी अभियोग मे शातिर अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश नि0 गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 का नाम सामने आया था,जो कि उक्त अभियोग में बार-बार अपने ठिकाने बदलते हुए लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गिरफ्तारी व कुर्की वारण्ट जारी किये गये थे,paper leak case,
बेहद शातिर अभियुक्त अनिल के लगातार फरार रहने के कारण हरिद्वार पुलिस द्वारा इस पर 25000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था,paper leak case,
अभियुक्त की गिरफ्तारी को कनखल पुलिस द्वारा अपनी तकनीकी टीमों की सहायता से अभियुक्त अनिल उपरोक्त को रावली महदूद ब्रह्मपुरी से दबोच लिया गया।
अभियुक्त को वैधानिक कार्रवाई उपरांत आज न्यायालय भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून पेश किया जा रहा है ।
इनामी अभियुक्तअनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश नि0 गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 का रहनेवाला है,जिसकी खोचबीन और गिरफ्तारी में
1- SHO श्री अमरचन्द शर्मा,2- उ0 नि0 रधुबीर सिहं रावत,3- का0 प्रलव चौहान
4- का0 गजय सिहं और तकनिकी सहायता टीम,1- उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
2- हे0का0 अशोक कुमार ,3- हे0का0 सुरेश रमोला,4- का0 नितिन कुमार शामिल रहे,paper leak case,