Passenger bus overturned, यात्रियों की बस पलटी, 2 गम्भीर रूप से घायल SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान
Passenger bus overturned, 2 seriously injured, SDRF launched relief and rescue operation
Passenger bus overturned, आज बैसाखी पर्व पर ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही उत्तराखंड रोड वेज की बस जिसमें 35 लोग सवार थे, भद्रकाली के पास अनियंत्रित होकर सडक पर ही पलट गई ।
SDRF की टीम घटना की सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण के साथ SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई,Passenger bus overturned
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस (UK07/PC0430) ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही थी जिसमें 35 लोग सवार थे, अचानक अनियंत्रित हो सड़क पर ही पलट गई,Passenger bus overturned,
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो, एमरजेंसी चिकित्सा सेवा व स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाते हुए 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुँचाया गया।
अन्य सामान्य घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर प्रथमिक चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया है,Passenger bus overturned, देखें वीडियो 👇
Gud job आपकी वीडियो से भी हमें काफी कुछ पता चलता है वीडियो के लिए धन्यवाद 🙏🙏