बंद घरों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गये 22 तोले सोने के जेवरात बरामद किये गये है। जानकारी के अनुसार बीते 13 मार्च को मनोज पाठक पुत्र देवीदत पाठक निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 4 मेहरा गांव लोहारिया साल तल्ला कटघरिया ने थाना मुखानी में तहरीर देकर बताया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोडकर जेवरात व 20 हजार रूपये की चोरी कर ली गयी है।
मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिन चोरों ने मुखानी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है उन्ही चोरो के खिलाफ कोतवाली लालकुंआ में भी मुकदमा दर्ज है। जिसकी जांच वहंा की पुलिस भी कर रही है। इस पर दोनो पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात काली मंदिर पुल गदरपुर के पास से उक्त चोरी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिन्होने अपना नाम आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर तथा राजवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर बताया। आबिद हुसैन के कब्जे से दो पीली धातु के झुमके व एक पीली धातु का पेंडल बरामद हुआ तथा राजवीर सिंह के पास से एक पीली धातु की गले की चेन बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम दोनों नशे के आदी है और यह माल स्मैक खरीदने के लिए किच्छा रेलवे पटरी पर लेकर जा रहे थे सोना लेकर वह हमें 15/20 दिन के हिसाब से स्मैक दे देते हैं हमें उनके नाम पता कि कोई जानकारी नहीं है।
बरामद माल के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि कि हमने 5कृ6 महीने पहले हल्द्वानी और हल्दुचौड लालकुआं के बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी की थी। बरामद माल के अतिरिक्त शेष माल के बारे में पूछने पर आबिद हुसैन ने बताया कि चोरी करने के बाद मैंने कुछ माल स्मैक खरीदने में स्मैक बेचने वालों को बहेड़ी, किच्छा और बरेली में एक चलतेकृफिरते को दे दिया और उसके बाद बचा हुआ सारा माल काली मंदिर के पास बने पुल के नीचे पिलर मे छुपा दिया था। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का शेष माल बरामद किया गया है।