राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ अंबेडकर व विशेष समुदाय को गाली देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ राजू नामक व्यक्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर व विशेष समुदाय पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहा था, जिसकी वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेसियों ने इसकी कड़ी आलोचना की उसके बाद गोसाईगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वायरल वीडियो की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को बरतानिया हुकूमत से आजाद कराया और जिन्होंने देश को संविधान दिया आज उनको अपमानित किया जा रहा है। सुनने में आ रहा है कि वायरल वीडियो गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव का है जिसमें राजेन्द्र शर्मा नाम का व्यक्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और विशेष समुदाय को गाली देते देखा जा रहा है। श्री राणा ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाही की जाय, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने की हिमाकत न कर सके, ऐसे लोग समाज में सिर्फ नफरत घोलने का काम करते हैं। कांग्रेस हमेशा मोहब्बत आपसी भाईचारे की बात करती है। वही बताया जा रहा है कि इटकौली गांव निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ राजू गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत लिया है।