बीती रात एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस को एक वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद जब कैंटर की जांच की तो वाहन में लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार विगत रात्रि सोमेश्वर थाना में सूचना आई कि पथरिया मजखाली मार्ग पर एक कैंटर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहा पर कैंटर ना04 सीसी 1994 में आग लगी थी और वाहन ने आग की विकराल लपटे उठ रही थी। पुलिस टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग धधकती गई। तुरंत फायर ब्रिगेड रानीखेत को सूचना दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने तक कैंटर पूरी तरह जल चुका था। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कैंटर में शराब की अवैध पेटियां रखी मिली, जिसमें से कई पेटियां जल गई थी।
पुलिस ने बची हुई अंग्रेजी शराब के 840 बोतल, 168 अध्धे और 8208 पव्वे बरामद कर कब्जे में लिए। सोमेश्वर थाने के एसओ कश्मीर सिंह ने बताया कि शराब को कब्जे में लेकर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं शराब तस्करी करने वाला फरार हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, अपर उप निरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया, हेड कांस्टेबल अमीरचंद, हरीश आर्या, जितेंद्र मेहता, कांस्टेबल नीरज मेहरा, गोरखनाथ, हरीश सिंह,अली अहमद आदि शामिल रहे।