Police Operation,बिना सत्यापन रहना पड़ा भारी, पुलिस अभियान रहा दिन भर जारी।
Police Operation, Living without verification proved costly, police operation continued throughout the day.
Police Operation, आज रविवार की सुबह बिना सत्यापन के रहने वाले किरायदारों और मकान मालिकों को बहुत भारी पड़ी।
रविवार को हरिद्वार पुलिस द्वारा सुबह से चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत 1385 लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया।
किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 71 मकान मालिकों पर न्यायालय का छः लाख अस्सी हज़ार रुपए ₹(6,80,000/- )कोर्ट चालान व पंद्रह हजार (₹15000/- )नगद जुर्माना किया गया।
इसके अलावा 38 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹12,000/- नगद जुर्माना करते हुए 8-वाहनों को ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किया गया।