बहादराबाद विकासखंड के 25 गाँव में प्रकाशानंद ट्रस्ट संस्कार शालाएं संचालित करेगा
Prakashanand Trust will run Sanskar Schools in 25 villages of Bahadarabad development block
विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित ओम प्रकाशानंद ट्रस्ट के माध्यम से चल रहे वात्सल्य वाटिका के द्वारा बहादराबाद विकासखंड के 25 गाँव जो की वात्सल्य वाटिका के आसपास हैं उनमें ट्रस्ट के द्वारा संस्कार शालाएं संचालित की जाएगी जिसकी बैठक आज वात्सल्य वाटिका परिसर में श्री अरुण कुमार गुप्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की अध्यक्षता में व श्री रवि चौहान शहर जिला सेवा प्रमुख के संचालन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी ने संस्कार शाला की रूपरेखा संस्कारशाला की आवश्यकता के विषय में शिक्षिकाओं को बताया हिंदू समाज का संरक्षण संवर्धन करना संस्कार शाला का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा स्वास्थ्य व सामाजिक स्वालंबन के माध्यम से समाज में हिंदू संस्कृति को पुनर्स्थापित करना है । संस्कारशाला में 90 मिनट पढ़ाना 30 मिनट संस्कार देना तय हुआ है । संस्कारशाला गीत, दीप प्रज्वलन, दीप प्रज्वलन मंत्र सरस्वती वंदना के पश्चात अध्ययन कराना है और अंत में भारत माता की आरती करके संस्कारशाला का समापन करना है । यह भी सभी शिक्षकों को बताया गया समाज परिवर्तन का काम करना है समाज को हिंदुत्व के साथ जोड़ना है इस पर विस्तार से चर्चा की गई वात्सल्य वाटिका के आसपास शक्ति विहार, ब्रह्मपुरी, जमालपुर, सलेमपुर, दादूपुर, बहादराबाद, सुल्तानपुर माजरी, बोंगला, रोहालकी, अहमदपुर, बहादुरपुर जट आदि में संस्कार शालाएं चलने की योजना बनाई गई है बैठक में हिमानी धीमान, ललिता कर्णवाल, रीना गुप्ता, रीता, श्वेता जैन, कवित (प्राची), गरिमा, सरिता देवी, सोनी कर्णवाल, यशोदा, नीतू चौहान, अनुराधा, नेहा शिक्षिकाये सम्मलित हुई।