प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव – गांव तक पहुंचाया – मदन कौशिक

Pm,Prime Minister took sports to every village under Khelo India – Madan Kaushik

जनपद हरिद्वार से 8 हजार बच्चे कर रहे हैं, खेल महाकुंभ में शिरकत,आज शुरू खेल महाकुंभ प्रतियोगिता।

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 में जनपद हरिद्वार से एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग, हैण्डबॉल, हॉकी, वालीबॉल प्रतियोगिताओं में आठ हजार बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।

Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव - गांव तक पहुंचाया - मदन कौशिक
Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव – गांव तक पहुंचाया – मदन कौशिक
Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव - गांव तक पहुंचाया - मदन कौशिक
Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव – गांव तक पहुंचाया – मदन कौशिक

Pm, जनपद में आज बुधवार से शुरू हुई खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं की शुरुआत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक ने बुधवार को 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के प्रांगण में खेल महाकुम्भ-2023 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं-एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस आदि का गुब्बारे हवा में छोड़कर तथा मशाल प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव - गांव तक पहुंचाया - मदन कौशिक
Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव – गांव तक पहुंचाया – मदन कौशिक

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद यहां तेजी से खेलों के विकास पर पूरा ध्यान दिया गया तथा सभी प्रकार के खेलों के विकास के लिये आधारभूत ढांचा तैयार किया गया, उसी का परिणाम है कि आज कई खेल प्रतिभायें जनपद व राज्य का नाम भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये नई खेल नीति लाई गयी है,pm

Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव - गांव तक पहुंचाया - मदन कौशिक
Pm,प्रधानमंत्री ने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव – गांव तक पहुंचाया – मदन कौशिक

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी, स्पोर्ट्स कालेज, खेल छात्रावास के खिलाड़ियों के खेल किट तथा खेल छात्रावासों के खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते की राशि में वृद्धि की गयी है।

मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव तक पहुंचाकर पूरे भारत को खेलों से जोड़ दिया है, जिसकी वजह से आज सुदूर गांवों के बच्चे भी पदक तालिका में अपना स्थान बना रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक ने इस मौके पर उत्तराखण्ड के समस्त जिलों के विभिन्न स्कूल/कालेजों से यहां पहुंचे खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत शानदार मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर मताधिकार तथा खेल शपथ भी उपस्थित खिलाड़ियों तथा जन-समूह को दिलाई।

कार्यक्रम को जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी पी0सी0 पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुये अवगत कराया कि जनपद में खेल महाकुम्भ-2023 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग, हैण्डबॉल, हॉकी, वालीबॉल की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी, जिसमें आठ हजार बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसके अन्तर्गत 14 जनवरी,2023 तक इन 8 विधाओं में प्लेयर फर्स्ट के रूप में इनका आयोजन किया जायेगा।

विधायक मदन कौशिक तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का 40वीं पी0ए0सी0 वाहिनी पहुंचने पर पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल गर्ग, ओलम्पियन मनीष रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा, सहायक क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश भट्ट, निर्णायकगण सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Pm,आज संपादित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-
सर्वप्रथम अण्डर-17 एवं अण्डर-19 की 800 मी0 दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमंे अण्डर-17, 800 मी0 दौड़ में निकिता फनवाल, जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, तनुजा दानू जनपद- बागेश्वर द्वितीय एवं किरन राय जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अण्डर-19, 800 मी0 दौड़ में तनिषा भट्ट जनपद-देहरादून प्रथम, रोबिन वर्मा जनपद-रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं अंकिता बोहरा जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-14 (60 मी0 दौड़) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम, हर्सिता जनपद-चमोली द्वितीय, अर्चना जनपद-उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रही,pm
अण्डर-14 (100 मी0 दौड़) में हिमानी जनपद-हरिद्वार प्रथम, हंसिका जनपद-चमोली द्वितीय, गीता जनपद-रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-14 (600 मी0 दौड़) में आरती जोशी जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, ऐश्वर्या जनपद-चमोली द्वितीय एवं रेखा जनपद-पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-14 (लम्बीकूद) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम, अंशिका जनपद-उत्तरकाशी द्वितीय एवं राखी जनपद- टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-14 (गोला फेंक) में शरन्या कौशिक जनपद-देहरादून प्रथम, अंशिका धामी जनपद-ऊधमसिंह नगर द्वितीय एवं रिया जनपद-नैनीताल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-17 (लम्बीकूद) में शगुन सिंह जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, सोनिया जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं प्रज्ञा यादव जनपद-चम्पावत तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-17 (गोला फेंक) में भावना बिष्ट जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, मेद्यावी सिंह रावत जनपद-देहरादून द्वितीय एवं कशिश जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही,pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *