जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) ने सरवरखेड़ा के विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। विभाग ने उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। डीइओ ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने ग्राम सरवरखेड़ा और हरियावाला में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरवरखेड़ा में प्रधानाध्यापक मौके पर गैरहाजिर मिले। मौके पर मौजूद शिक्षकों से जब उनके बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे सका। इस पर डीइओ मिश्रा ने तत्काल प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिए और सूचना जसपुर खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम काछरी को दी गई।
जिस पर प्रधानध्यापक के निलंबन के आदेश जारी किए गए। वहीं मौके पर विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्रों की संख्या के सापेक्ष कम संख्या मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। रजिस्टर में विद्यालय में 183 बच्चे पंजीकृत थे लेकिन मौके पर संख्या 50 के आसपास ही थी। साथ ही उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई नहीं होने पर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं हरियावाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था सही थी। उन्होंने विद्यालय में पेंट कराने को कहा। साथ ही छात्र-छात्राएं व शिक्षक भी मौके पर उपस्थित मिले। जिसपर वह संतुष्ट हुए। उन्होंने आगे भी ऐसे ही निरीक्षण जारी रखने की बात कही है।