न्यू गांव गाजणा से जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी होने के बाद प्रियंका रावत लगातार गांव-गांव जाकर जनता से आशीर्वाद ले रही हैं। रविवार को उनके आभार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमारकोट, ठाण्डी, जालंग और कमद में ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रियंका रावत ने ग्रामवासियों के बीच पहुँचकर सभी का आभार जताया और कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि सभी ग्रामवासियों की मेहनत और विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा करना और विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी न आने देना है।
प्रियंका रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह पद उनके लिए सत्ता का साधन नहीं बल्कि सेवा का अवसर है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिस विश्वास से जनता ने उन्हें चुना है, उसका ऋण वे विकास कार्यों और जनसेवा के माध्यम से ही चुका पाएंगी। उनका वादा है कि वे हर जरूरतमंद की आवाज़ बनकर उसके अधिकारों के लिए खड़ी रहेंगी और पंचायत से लेकर जिला स्तर तक चल रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचाना उनका पहला कर्तव्य होगा।
धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में प्रियंका रावत ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर नेता चुनाव जीतने के बाद जनता से दूरी बना लेते हैं, लेकिन प्रियंका रावत जनता से निरंतर संवाद बनाए हुए हैं और यह एक अलग संदेश है। गाँव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, महिलाओं ने विकास से जुड़ी मांगें रखीं और युवाओं ने अपनी आकांक्षाएँ साझा कीं। ग्रामीणों ने कहा कि प्रियंका रावत केवल नाम की प्रतिनिधि नहीं, बल्कि सेवा और विकास की सच्ची भावना से काम कर रही हैं।
आभार कार्यक्रम के दौरान मांगसिरी देवी (ग्राम प्रधान ठाण्डी), सरिता नेगी (ज्येष्ठ प्रमुख डुण्डा), भरत चौहान (ग्राम प्रधान कमद), आरती नेगी (क्षेत्र पंचायत सदस्य कमद) समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।