माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन नाज़िश कलीम ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने विशिष्ट दत्तक अभिकरण तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी कार्यालय का भी जायज़ा लिया।
उन्होंने विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र, किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल संप्रेक्षण गृह गडोली का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर अधीक्षिका बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) मीना नेगी, केस वर्कर निशा नेगी, स्टोर कीपर विजय पांडे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।