पौड़ी श्रीनगर डैम में दिखाई दिया अज्ञात शव, SDRF ने किया बरामद
आज 28 जुलाई को श्रीनगर डैम में एक अज्ञात शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया।
श्रीनगर डैम क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी चौरास ने शव निकालने के लिए SDRF को सूचित करते हुए बताया कि श्रीनगर डैम में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
श्रीनगर डैम में शव दिखाई देने की सूचना पर ASI तेजपाल राणा के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं ।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर डैम में गहन सर्चिंग करते हुए चैनल में फंसे अज्ञात शव को तक पहुँचकर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपर्द किया।
शव किसका है अभी अज्ञात है।