Rajaji National Park, राजाजी नेशनल पार्क के मायापुर पूर्वी बीट में एक अज्ञात महिला का शव बरामद।
Rajaji National Park, Body of an unidentified woman recovered from Mayapur East Beat of Rajaji National Park.
वन कर्मियों ने गश्त के दौरान देखा शव, पुलिस छानबीन कर रही है
Rajaji National Park,हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क की माया पुर पूर्वी बीट में बृहस्पतिवार को सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ।
Rajaji National Park, डिप्टी रेंजर गणेश बहुगुणा के अनुसार महिला के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है, मामला पुलिस को सौंप दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, कोई मिसिंग रिपोर्ट आदि अभी सामने नहीं आई है, लेकिन महिला के शव को किसी जंगली जानवर ने क्षत-विक्षत कर दिया था।,Rajaji National Park
मामले में पुलिस एस आई सतेंद्र सिंह ने बताया कि अभी महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या अथवा हादसे की जानकारी हो पायेगी, मामले की छानबीन अभी जारी है।
बृहस्पतिवार की सुबह कुछ वन कर्मी जब मायापुर पूर्वी और मायापुर पश्चिमी बीट के मिलान की ओर रुटीन दौरे पर जा रहे थे तो उन्होंने महिला का क्षत-विक्षत शव देखकर विभाग को सूचित किया,Rajaji National Park
विभाग की सूचना पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,Rajaji National Park
OOO no 😞