Ram Lalla’s intact invitation, रामलला के अक्षत निमंत्रण पा कर झूम उठे हैं हरिद्वार वासी
Ram Lalla’s intact invitation, Haridwar residents are excited after receiving Ram Lalla’s intact invitation.
लोग अपनी ओर से रामलला के विराजमान होने के आनन्दित पर्व को जीना चाहते हैं- क्षेत्र प्रचार प्रमुख आरएसएस
500 वर्षो के वनवास के बाद भव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामलला : पदमजी*
-घर घर जाकर रामभक्त कर रहे पूजित अक्षत,निमंत्रण पत्रक व प्रभुश्रीराम के चित्र का वितरण
Ram Lalla’s intact invitation, हरिद्वार में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पूजित अक्षत वितरण अभियान के दूसरे दिन रामभक्तों की टोलियों ने श्रीराम जय राम जय जय राम के सकीर्तन के साथ घर-घर जाकर पूजित अक्षत,निमंत्रण पत्रक व भगवान राम के चित्र वितरित कर दिव्य-भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रत्येक जनमानस को अपनी आहुति देने का आह्वान किया। सोमवार 1 जनवरी से प्रारम्भ पूजित अक्षत वितरण अभियान 15 जनवरी 2024 तक चलेगा ,Ram Lalla’s intact invitation,
हरिद्वार नगर में जोर शोर से पूर्ण उत्साह,श्रद्वाभाव से रामभक्त घर-घर जाकर श्रद्धालुओं से आग्रह कर रहे है कि वह 22 जनवरी को आयोध्या जी मे प्रभुश्रीराम जन्म स्थल गर्भगृह में रामलला के विराजमान अवसर को बड़े उत्सव के रूप में मनाएं,Ram Lalla’s intact invitation
गम्भीर मार्ग आर्यनगर पर अभियान का प्रारम्भ करते हुए आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् जी ने कहा कि 500 वर्ष के वनवास के बाद प्रभुश्रीराम को अपने जन्मस्थान पर दिव्य-भव्य भवन मिल पा रहा है। मुगल आक्रांताओ द्वारा ध्वस्त किये गए राम जन्म स्थान पर आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।
पूरे विश्व में उमंग का वातावरण है। चारों ओर मंगल गीत,भजन उत्साह की अनुभूति हो रही है।
लोग स्वतः ही इस महाअभियान का हिस्सा बन रहे है। प्रत्येक जनमानस आनन्द के इन क्षणों को व्यर्थ नही जाने देना चाहता। वह अपनी ओर से इस आनन्दित पर्व को जीना चाहता हैं। उन्होंने बताया कि आयोध्या जी मे सन्तों द्वारा अक्षतों को पूज कर सभी स्थानों पर भेजे गए है।
जिन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सतेंद्र त्यागी,बलदेव रावत,मोनू त्यागी,कुलदीप,देवी प्रसाद,माणिक,सचिन आदि मुख्य थे।
श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत को आज वार्ड नंबर 3 दुर्गा नगर में घर-घर में पहुँचाये ,Ram Lalla’s intact invitation,
इस कार्यक्रम में मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी जनेश्वर त्यागी, रमेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार,रामेश्वर शर्मा, बद्री शर्मा,द्रोण कुमार, नीरज कुमार, नरेश प्रजापति, गोपी, मनोज कुमार पाल ,दीपक कुमार, हरीश भट्ट, विकास कुमार राजू जेवेंद्र ,लालू,त्रिलोक,रितेश त्यागी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार-त्रिमूर्ति नगर में अभियान प्रमुख श्याम प्रधान व सह अभियान प्रमुख श्रीमती अंजली, संयोजक श्रीमती उमा सिंघल जी,अक्षत चित्र प्रमुख श्रीमती सीमा तोमर, मंत्री कमला नेगी,सह मंत्री सुनीता एवं चन्द्रमणि,कंचन , शिखा,सुमन जी, मनीषा जी, प्रिया जी,कु अक्षिता आदि सदस्यों ने आनंद विहार में अक्षत वितरण करते हुए,सभी रामभक्तों को प्रभु श्रीराम का चित्र देते हुए अयोध्या जाने का निमंत्रण पत्र दिया।
इस अवसर पर राम सीता के रूप में बालक दक्ष एवं एमी ने सभी लोगों का मन मोह लिया।शंख व घंटानाद व धूनी सुगंध के साथ माताओं व बहनों ने श्री राम के भजन गाते हुए घर घर जाकर अक्षत चित्र व निमंत्रण पत्र देने का कार्य किया।
मायापुर मंडल क्षेत्र में सभी घरों में भजन-कीर्तन तथा “श्रीराम जय राम जय जय राम” विजय महामन्त्र का उदघोष करते पूजित अक्षत,निमंत्रण पत्रक व चित्र वितरित किए। अभियान प्रमुख संजीव दत्ता, अक्षतं प्रमुख दीपक भारती, विशाल गोस्वामी, गौरव भारद्वाज करनेश, राजन सेठ ,कन्हिया केवड़िया, डॉक्टर प्रशांत पालीवाल, मनीष सैनी, विक्की आडवाणी, दीपक शर्मा, रामकुमार ,उत्तम कुमार, विपुल शर्मा, राहुल वशिष्ठ, राजेन्द्र मिश्रा, शकुंतला देवी आदि अनेको राम सेवको ने भाग लिया।
उधर अंबेडकर नगर व शास्त्री नगर में भी घर- घर अक्षत, निमंत्रण पत्रक देने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया।
शिवलोक कालोनी में निशा नौडियाल,राकेश नौडियाल,सौरभ कर्णवाल,सुमित चौधरी,संजीव रामा,उषा चौहान,ममता धामी,मंजू शर्मा, शोभा जगूडी,गीता चौहान,शकुन्तला,सीमा शर्मा आदि ने घर घर जाकर अक्षत निमंत्रण पत्रक व चित्र वितरित किये।
कनखल मंडल में सुनील अग्रवाल,मनोज खन्ना,राहुल वत्स, दीपक आदि ने घर घर जाकर अक्षत-निमंत्रण पत्रक व चित्र वितरित किये, Ram Lalla’s intact invitation