भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में चल रही आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन का मॉक ड्रिल कराया गया।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग पौड़ी के प्रशिक्षक किशन सिंह पंवार एवं विनोद सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को आपदा पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा के पश्चात किये जाने वाले आवश्यक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने उत्साहपूर्वक मॉकड्रिल में भाग लिया और सीखे गए कौशलों का अभ्यास किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रा.इ.काॅ. परसुंडाखाल एवं वरिष्ठ पत्रकार बिमल नेगी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी समाज हित में अत्यंत सराहनीय कार्य करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में अपनाएँ और समाज में भी इसका प्रसार करें।
इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए आपदा प्रभावित परिवारों को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा राहत सामग्री के रूप में कंबल, किचन सेट एवं तिरपाल आदि वितरित की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव केसर सिंह असवाल, आजीवन सदस्य जसपाल सिंह रावत, दीपक खनसूली, विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू नेगी एवं भूतपूर्व प्रधान ग्रामसभा ननकोट रविन्द्र सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य लोग व छात्र उपस्थित रहे।