Robbery, दिन दहाड़े बीच बाजार ज्वैलरी शो रूम में डकैती, करोड़ों के जेवरात लूटे।
एसएसपी पहुंचे मौके पर लिया घटना का जायजा
Robbery, हरिद्वार शहर के बीचोंबीच भरे बाजार में स्थित बालाजी ज्वैलर्स पर दिन दहाड़े पांच हथियार बंद डकैत करोड़ों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए।
शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए डकैतों ने शो रुम में घुस कर पहले मिर्च स्प्रे किया और फिर फायर कर स्टाफ को डरा धमकाकर शो-केस के शीशे तोड़ लाखों रुपए के जेवरात अपने साथ लाये बैगों में भर फरार हो गए
पुलिस ने मौके पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है, बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे डकैत शो रूम में घुस आये थे।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने खुद मौके पर पहुच कर घटना का जायजा लिया उन्होंने कहा बालाजी ज्वैलर्स में बदमाशों द्वारा डकैती लूटपाट की बेहद गंभीर एवं दु:खद घटना को अंजाम दिया गया है।
एसएसपी ने दुकान मालिक से वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी ली एवं उनको हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया गया साथ ही मौके पर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।
हरिद्वार पुलिस का दावा है कि उनके द्वारा पूरी गंभीरता के साथ इस बड़ी घटना के सफल खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।,Robbery देखें वीडियो 👇
Oooo my god दिन देहरे इस तरह कैसे हो गया