Rs 44 lakhs was imposed,44 लाख से अधिक का हुआ जुर्माना जनपद हरिद्वार में लगभग 5 घंटे चला सत्यापन अभियान,6000 से अधिक लोगों का हुआ सत्यापन
Fine of more than Rs 44 lakhs was imposed in Haridwar district. Verification campaign lasted for about 5 hours, more than 6000 people were verified.
अभी तक के सबसे बड़े सत्यापन अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे से भी रखी गई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर किया जा रहा गैर प्रांत के लोगो का पूरा डाटा तैयार
“हम एक पूरा डाटाबेस तैयार कर रहे हैं यह एक बड़ी और जटिल प्रक्रिया है जिसमें थोड़ा समय लगेगा, समय-समय पर ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी – एसएसपी हरिद्वार”
Rs 44 lakhs was imposed ,हल्द्वानी में हुए घटनाक्रम के बाद जनपद हरिद्वार भी पूरी तरह एलर्ट पर है,आज तड़के पूरे जिले में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कस्बे -कस्बे जा जाकर किरायेदारों, कर्मचारी व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके मकान-मालिक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई,सावधान बिना सत्यापन किरायेदार रखा है,तो अगला नंबर आपका होगा।

आज सुबह से देर शाम तक अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 6640 लोगो का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा की जा रही है ,Rs 44 lakhs was imposed
मकान मालिकों द्वारा बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने पर 434 चlलन करते हुए न्यायालय से 44,66000/ जुर्माना किया गया,Rs 44 lakhs was imposed