सनातनी गंगा फाउंडेशन ने विश्व वैदिक दिवस पर वैदिक दीपोत्सव का आयोजन किया|
महोत्सव में महामंडलेश्वर पायलट बाबा और श्रीमहंत नारायण गिरि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे|
पायल बाबा के साथ अन्य संतों ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
सनातन धर्म अनादि काल से मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा हैः श्रीमहंत नारायण गिरि
गाजियाबाद,विश्व वैदिक दिवस पर सनातनी गंगा फाउंडेशन द्वारा सोमवार 9 अक्टूबर को वैदिक दिवस एवं वैदिक दीपोत्सव का आयोजन किया गया। वैदिक दिवस एवं वैदिक दीपोत्सव का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ जिसके मुख्य अतिथि पायलट बाबा और श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर,दिल्ली संत महामंडल व यूनाइटिड हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष व श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे।
श्रीमहंत नारायण गिरि और अन्य संतों का जोरदार स्वागत किया गया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि सनातन धर्म एकमात्र ऐसा धर्म है, जो अनादि काल से मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। सनातन धर्म जितना मजबूत होगा, उतना ही मानवता का भला होगा और पूरे विश्व का कल्याण होगा। आज जब पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रभाव बढ रहा है तो कुछ लोगों से यह सहन नहीं हो रहा है और वे इसे कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, मगर वे यह भूल गए हैं कि जिस प्रकार सत्य को खत्म नहीं किया जा सकता है, उसी प्रकार सनातन धर्म को भी खत्म नहीं किया जा सकता है।
महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा सोमवार गिरि महाराज ने महोत्सव की अध्यक्षता की। शनि धाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी निशुरूपानंदपुरी जी महाराज चंद्र देव स्वामी, महंत भोला गिरि, स्वामी रमेश गिरि, महंत सूरज गिरि, महंत सतीश दास, पूर्ण विश्व में संस्कृत बोलने वाले एकमात्र कर्नाटक के गांव के अधिकारी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री के प्रमुख पुजारी, आनंदेश्वर गिरि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सनातनी गंगा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण कुमार ने बताया कि सबके उद्वार, पवित्रता व आत्मशुद्धि हेतु ही यह आयोजन किया गया। सम्पूर्ण भारतवर्ष में मंदिरों के जीर्णोद्वार, गुरुकुलों का प्राचीन कालीन वैभव प्रदान करने, सत्य सनातन धर्म की ध्वजा को अनन्त काल तक निरन्तर फहराने के उददेश्य से यह आयोजन किया गया जो प्रत्येक सनातनी के लिए उत्सव तुल्य रहा।