SDRF officers honored, गणतंत्र दिवस के अवसर पर SDRF अधिकारियों को किया गया सम्मानित।
SDRF officers honored, on the occasion of Republic Day
SDRF officers honored,भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF को सराहनीय सेवाओं के लिए “सराहनीय सेवा के लिये पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
SDRF officers honored,इसके अतिरिक्त अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा पुलिस मुख्यालय, देहरादून में मणिकांत मिश्रा, सेनानायक व विजेंद्र दत्त डोभाल, उपसेनायक SDRF को प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किये जाने लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसके साथ ही गब्बर सिंह, अपर गुल्मनायक, SDRF को सराहनीय सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से अलंकृत किया गया।
इसके साथ ही आज SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में धूमधाम से 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
मिथिलेश सिंह, उपसेनानायक SDRF द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, इस दौरान सलामी गार्द द्वारा सलामी की कार्यवाही की गई व प्रांगण में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सेल्यूट किया गया। SDRF officers honored,
उपसेनानायक मिथिलेश सिंह द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी,कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई,समस्त अधिकारी,कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन हर भारतवासी के लिए गौरवान्वित करने वाला है।
गणतंत्र दिवस का उत्सव भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने और लोकतंत्र, समानता और न्याय के आदर्शों के प्रति देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक तरीका है।
यह भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का जश्न मनाने और राष्ट्रीय एकता और एकीकरण को बढ़ावा देने का अवसर भी है। अनेकता में एकता वाले हमारे देश पर हमे गर्व करना चाहिए और ये प्रण भी लेना चाहिए कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर स्वयं को आत्मसमर्पित करेंगे।
इसअवसर पर शिविरपाल राजीव रावत, निरीक्षक प्रमोद रावत, सूबेदार मेजर जयपाल राणा, उप-निरीक्षक विजय रयाल, नवीन कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत वाहिनी मुख्यालय में उपसेनानायक महोदय के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके माध्यम से वाहिनी में छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया,SDRF officers honored.