Silkyara, कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा,ने श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का दिया आश्वसन, रसद व आवश्यक दवाईयां भी पहुंचाई।
Silkyara, Commandant SDRF Manikant Mishra, talked to the workers and assured them of safe rescue and also provided logistics and essential medicines.
सभी मजदूर ठीक ठीक, कमांडेंट ने की हौसला अफजाई, शीघ्र रेस्क्यू का दिया आश्वासन।
हॉरिजॉन्टल हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से श्रमिकों तक पहुंचने की कोशिश
Silkyara, उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों से मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF ने अभी अभी वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनकी कुशलत क्षेम पूछी।
श्रमिकों ने बताया गया कि वे सब ठीक है और शीघ्र ही रेस्क्यू किये जाने की आशा रखते हैं। कमान्डेंट SDRF ने उनका होंसला बढाते हुए धैर्य और हिम्मत बनाये रखने के लिए प्रेरित किया व उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने का भरोसा दिलाया, Silkyara
कमांडेंट SDRF ने कम्प्रेसर के माध्यम से आज उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री( चना,बादाम,बिस्कुट,ओ०आर०एस, ग्लूकोस इत्यादि)व कुछ दवाइयां(सरदर्द, बुखार) आदि भी पहुंचाई,Silkyara,टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु राहत एवं बचाव अभियान गतिमान है।
कमान्डेंट SDRF स्वयं मौके पर राहत एवं बचाव कार्यो का नेतृव कर रहे है,मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में सिलकयारा टनल में रातभर राहत एवं बचाव अभियान जारी रहा,Silkyara
मौके पर मौजूद अन्य बचाव इकाइयों व टनल की कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए वैकल्पिक उपायों से भी बचाव के प्रयास किये गए, वही आज प्रातः हॉरिजॉन्टल हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से श्रमिकों तक पहुंचने की कार्यवाही गतिमान है,Silkyara