Silkyara Rescue Operation, केबिनेट मंत्री प्रेमचंद पहुंचे सिल्क्यारा, किया निरीक्षण, जताया संतोष।
Silkyara Rescue Operation, Cabinet Minister Premchand reached Silkyara, inspected, expressed satisfaction.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेस्क्यू अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है-प्रेमचंद
सभी अंदर सुरक्षित, प्रदेश एवं पूरे देश में लगातार दुआओं का दौर जारी
Silkyara Rescue Operation, उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं उत्तराकशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया।
सिलक्यारा पहुंचे प्रभारी मंत्री ने इस दौरान टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की,Silkyara Rescue Operation
प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सभी लोगों को सुरक्षित अतिशीघ्र निकाला जाए।
फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से सभी श्रमिकों को देखा गया है, सभी अंदर सुरक्षित है, प्रदेश एवं पूरे देश में लगातार दुआओं का दौर जारी है,Silkyara Rescue Operation,
प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रेस्क्यू अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा देश एवं विदेशों से भी विशेषज्ञों को रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु बुलाया गया है। एवं रेस्क्यू का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है,Silkyara Rescue Operation,
प्रभारी मंत्री ने कहा, जिला प्रशासन राज्य एवं केंद्रीय संस्थानों द्वारा आपसी समन्वय बनाकर निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
इस दौरान विधायक संजय डोभाल, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एम.डी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली एवं अन्य लोग मौजूद रहे,
Silkyara Rescue Operation