silkyara updet, हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जिससे कटिंग में समस्या आ रही है-गडकरीsilkyara updet, हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जिससे कटिंग में समस्या आ रही है-गडकरी

silkyara updet, हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जिससे कटिंग में समस्या आ रही है-गडकरी

silkyara updet,The rocks of the Himalayan region are diverse, due to which there is a problem in cutting – Gadkari.

हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना है – गडकरी

बचाव के लिए यदि बड़ी मशीनें लाई गई तो एयरलिफ्ट से लेकर सड़क निर्माण तक की तैयारी है

टनल में फंसे मजदूरों  के आनेजाने  का खर्च उत्तराखंड  सरकार वहन करेगी – मुख्य  मंत्री धामी 

 

silkyara updet,केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा करने पहुंचे। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु भी उनके साथ मौजूद थे |

आज सिलक्यार टनल घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी मजदूरों को बाहर निकालना संभव ही नहीं हो पा रहा है, इंडिया से अमरीका तक की कटिंग मशीने सुरंग की कटिंग में असफल रही है,फंसे हुए मजदूरों के परिजनों का पारा भी चढ़ने की खबरें आ रही हैं, silkyara updet

silkyara updet, हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जिससे कटिंग में समस्या आ रही है-गडकरी
silkyara updet, हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जिससे कटिंग में समस्या आ रही है-गडकरी

घटना के आठवें दिन आज केंद्र के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टनल का भ्रमण करने के बाद आज देहरादून में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा एस आपदा का मुकाबला हम सब कर रहे हैं , अंदर फंसे हुए लोगों की भारत सरकार उत्तराखंड सरकार और तमाम जनता को बहुत चिंता है
उन्हें बाहर निकालना उनकी जान बचना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है , आज हमारी सभी टेक्निकल अधिकारीयों से डेढ़ दो घंटे बात हुई है हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जुयॉलॉजी में अलग अलग रॉक के लिए अलग अलग हार्नेस होते हैं यहाँ कहीं चट्टान सॉफ्ट तो कहीं बिल्कुल सख्त है,सभी एजेंसियां काम कर रही हैं , प्राइवेट सेक्टर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं |
गडकरी ने कहा सबसे बड़ी प्राथमिकता है की उनका जीवन केसे बचाएं ,इसके लिए अनेक प्रकार से काम किया जा रहा है |

silkyara updet, हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जिससे कटिंग में समस्या आ रही है-गडकरी
silkyara updet, हिमालय क्षेत्र की चट्टानें विविधता लिए हुए हैं,जिससे कटिंग में समस्या आ रही है-गडकरी

टनल तक पहुँच बनाने के लिए बड़ी मशीनें लाए जाने के लिये बीएलराओ रोड बना रही है, जो एयरलिफ्ट कर लाई जा सकेंगी आधुनिक मशीनें लाए जाने की तैयारी है |
जो जो आवश्यकता होगी इंतजाम किया जा रहा है,silkyara updet

उन्होंने कहा अमरीकन आगर मशीन काम कर रही है, लेकिन कुछ हार्ड लेवल पर पहुँच कर समस्या आ रही है है उन्होंने कहा देश भर में हम लोग पौने तीन लाख करोड़ के टनल्स बना रहे हैं, silkyara updet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *