RescueUpdate, तकनीकी खराबी के कारण टनल रेस्क्यू ऑपरेशन रुका।
RescueUpdate, Tunnel rescue operation halted due to technical glitch.
पीएमओ के निर्देशन में चल रहा बचाव कार्य – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दिए सिलक्यारा पहुंचे परिजनों के लिए सहायता केंद्र खोलने और रहने-खाने की व्यवस्था के आदेश।
RescueUpdate,आज सात दिन बाद भी सिल्कयारा टनल में फंसे 40 मजदूरों तक पहुंच नहीं बन सकी है, हालांकि टनल साईट पर बचाव कार्य लगातार जारी है।
आज मंगेश घिल्डियाल उप सचिव PMO, सहित महमूद अहमद (Ad. सचिव MoRTH), भास्कर ख़ुल्बे (OSD पर्यटन, उत्तराखंड),वरुण अधिकारी (जियोलॉजिस्ट) एवं Armando Capellan(Expert Engineer)भी टनल साईट पर बचाव कार्यों के निरिक्षण रेस्क्यू कार्यों के समीक्षा के लिए पहुंची ।
RescueUpdate,अभी तक टनल में ड्रिलिंग के काम में जुटी मशीनों में तकनीकी खराबी आने की वजह से काम को बीच में रोकना पड़ा है, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी एवं साइट पर कार्यरत एजेंसियो के आला अधिकारी व एक्सपर्ट मौके पर रेस्क्यू कार्यों मे जुटे हुए हैं।
इधर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ श्रमिकों के बचाव के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की,RescueUpdate
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएमओ के मार्गदर्शन में राज्य सरकार सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल निकालने में जुटी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए देश और दुनिया में ईजाद की गई आधुनिक तकनीकों की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाएं,RescueUpdate,
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट ले रहे हैं। रेस्क्यू कार्य के लिए जिन संसाधनों की जरूरत है, उनको तत्काल एजेंसियों को मुहैया करा कर तेजी से कार्य कराएं।
श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसीबत में फंसे श्रमिकों के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के परिजनों को रेस्क्यू की हर पल की जानकारी देते रहें,इसके अलावा सिलक्यारा पहुंचे परिजनों के लिए भी सहायता केंद्र खोलने और उनके रहने-खाने की जरूरत में मदद की जाए।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ला एंड ऑर्डर ए.पी.अंशुमन, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे, RescueUpdate,