Smuggler Arrested, 8 लाख की चरस कुंभ मेले में बेचने जा रहा तस्कर हरिद्वार में गिरफ्तार
Smuggler Arrested, going to sell hashish worth 8 lakhs in Kumbh Mela was arrested in Haridwar
A.N.T.F. और थाना सिड़कुल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में टीम को मिली बड़ी सफलता
आठ लाख कीमत की 4 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर डिंपल पाल पुलिस की गिरफ्त में।
Smuggler Arrested, 2 दिसंबर की रात, सघन चैकिंग अभियान के दौरान सिडकुल के टीन मार्केट रावली महदूद से नशा तस्करी के संदिग्ध, डिंपल पाल को दबोचने में सफलता हासिल की, पुलिस नेआरोपी के कब्जे से 4.164 किलोग्राम चरस बरामद की।
पूछताछ में सामने आया कि 9th पास तस्कर घर की खराब आर्थिक स्थिति व दो बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने व ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा सामग्री के तस्करी के काले धंधे में उतरा था तथा वर्तमान में मुल्की नगर रावली महदूद में रह रहा था, पुलिस को डिंपल से मिली जानकारी के अनुसार वो इसे कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जाकर बेचना चाहता था।
करीब 08 लाख रुपये बाज़ार कीमत में चरस बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिड़कुल में मुoअoसंo 630/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। जहां एक तरफ सप्लायर्स पर नजर रखने के लिए मुखबिर तंत्र को धरातल पर एक्टिव किया जा रहा है तो वहीं पूर्व में पकड़ में आए नशा तस्करों के खिलाफ सम्पत्ति जब्तीकरण व गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
पकड़ा गया आरोपी डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार का रहने वाला है
थाना सिड़कुल टीम में,
1- उप निरीक्षक मनीषा नेगी
2- कांस्टेबल अजय राज
3- कांस्टेबल कुलदीप डिमरी
*A.N.T.F. हरिद्वार टीम में
1- निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी)
2- उप निरीक्षक रंजीत तोमर
3- हेड कांस्टेबल राजवर्धन
4- हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार
5- कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी